आज के इस ब्लॉग में मैं आपको बताऊंगा Play Store Download pending Problem कैसे ठीक करे! वो भी हिंदी में ! जैसा की हमारे ब्लॉग का नाम ही है Hindihelpout तो इसमें दोस्तों आपको हर ब्लॉग या हर प्रॉब्लम का solution हिंदी भाषा में मिलने वाला है! अगर आप हिंदी को पसंद करते है या हिंदी में इस तरह के ब्लोग्स पढ़ने के इच्छुक है आप हम्मे सब्सक्राइब कर लीजिये!

आज हम आपको बताने वाले है किस प्रकार आप playstore की problem Pending for downloading या Download Pending से छुटकारा पा सकते है! मैं यहाँ आपको कुछ steps बताऊंगा अगर आप उनको फॉलो करोगे तो आप इस प्रॉब्लम से आसानी से छुटकारा पा सकते है!
यह एक कॉमन सी प्रॉब्लम है! दोस्तों लेकिन जब आपको किसी भी प्रॉब्लम का Solution नहीं मिलता तो वो बहुत बड़ी समस्या हो जाती है! जब भी कभी आप playstore से app या कोई games download करने की कोशिश करते है तो अगर आपके सामने Download Pending का error आ जाता है! तो आज आप जानेगे इसके permanent Solution के बारे में !
Step 1 :
सबसे पहले आपको चेक करना है कि कोई application पहले से ही downloading और updating प्रोसेस में तो नहीं ! अगर है तो आपको उन्हें रोक देना है फिर जो application आप डाउनलोड करना चाहते है! आप उसको downloading पर लगा सकते है! उसके लिए आपको कौन से ऑप्शन पर जाना है आप निचे दिए चित्र में देख सकते है !
Step 2 :
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का internet Connection जांच लेना है कहीं वो off तो नहीं ! अगर वो off होगा तब भी हमें Download pending या pending For Download का Error प्लेस्टोर पर देखने को मिलेगा ! अगर वो ऑफ है तो हमे इंटरनेट कनेक्शन on कर लेना है ! फिर आपको प्लेस्टोर पर जा कर चेक करना है कि हमारी ये प्रॉब्लम solve हुई या नहीं ! अगर फिर भी इस समस्या का समाधान नहीं होता है तो आपको step No 2 को follow करना है !
Step 3 :
अगर step 1 से आपकी समस्या का समाधान नहीं होता है! तो फिर आपको अपने मोबाइल/मैमोरी कार्ड का स्पेस चेक करना है ! मोबाइल में स्पेस की कमी के कारण भी ये Download Pending शो कर देता है ! अगर आपके मोबाइल में स्पेस नहीं है तो आपको अपने मोबाइल में स्पेस बनाना होगा ! फिर आपको दोबारा से प्लेस्टोर पर जा कर चेक करना है! अगर फिर भी आपकी प्रॉब्लम का हल नहीं निकलता है तो आपको step 3 फॉलो करना है!

Step 4:
अगर फिर भी समस्या बरकरार रहती है तो तब आपको अपने मोबाइल पर प्लेस्टोर ओपन करना है! फिर आपको सेटिंग पर जाना है वहां पर आपको APP DOWNLOAD PREFERENCE नामक ऑप्शन पर क्लिक करना है!
उसको आपको over any network पर सेलेक्ट कर देना है फिर आपको वापिस प्लेस्टोर की सेटिंग में ही Clear Local Search History नामक ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको एक बार tap / click कर देना है!
उम्मीद करता हूँ ये चार step फॉलो करने आपकी प्रॉब्लम का समाधान हो जाना चाहिए ! अगर फिर भी नहीं होता है तो आपको आखरी step फॉलो करना है इससे फॉलो करने के बाद आप की समस्या का समाधान सत प्रतिसत हो जाएगा! तो आइये जान लेते है कौन सा है वो step no 5
Step 5:
Final Step
ये हमारा फाइनल step है इसके लिए आप को जाना होगा! अपने मोबाइल की सेटिंग में और वहां आपको Apps /Manage App का ऑप्शन शो होगा ! आपको उस पर क्लिक करना है उसके बाद बहुत से Apps आपको शो हो जाएंगे! यहाँ आपको playstore को ढूंढना है! और उसपर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह से सेटिंग शो होगी !
फिर आपको सबसे पहले force stop पर क्लिक करना है
उसके बाद आपको uninstall Updates पर क्लिक करना !
फिर आपको clear Data और clear cahce करना है
उसके बाद permission पर आ कर सभी permissions को on कर देना है! फिर आपको अपने मोबाइल के होम पेज पर वापिस आकर मोबाइल का बैकग्राउंड क्लियर कर देना है! और playstore को ओपन कर देना है!
सत प्रतिसत आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा !
Youtube Video
अगर फिर भी किसी प्रकार की कोई समस्या आपको आती है तो आप हमारी Youtube वीडियो भी देख सकते है
उम्मीद करता हूँ ! आप को आज का हमारा ब्लॉग Play Store Download Pending Problem कैसे ठीक करे! पसंद आया होगा ! अगर आपके पास कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते !
Also Read : YOUTUBE SHORTS क्या है? जानिए हिंदी में!