क्या आप जानते है? youtube से पैसे कैसे कमाए जाते है! क्या आप जानते है? आप घर बैठ कर भी पैसे कमा सकते है! अगर नहीं तो आप सही जगह पर पहुँच चुके है! आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे की youtube से आप कैसे पैसे कमा सकते है ! वैसे आज के समय में हमारे देश में बेरोजगारी काफी तेजी से बढ़ रही है! और बहुत से नौजवान इस कोरोना काल में अपनी नौकरी भी खो चुके है!
मगर जिन लोगो में किसी भी प्रकार की कोई भी कला है उनके लिए youtube एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है! उनको प्रसिद्धि के साथ साथ पैसे कमाने का बहुत अच्छा माध्यम है!
यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाने की बात करे तो बहुत से प्लेटफार्म आप को मिल ही जाएंगे! जैसे freelancing ,affiliate ,ebook etc पर सबसे फेमस जो है! वो है blogging और फिर नंबर आता है youtube का बहुत से लोग तो अपनी नौकरी को छोड़ कर full time youtube करते है! अब आप सोचते होंगे वो ऐसा क्यों करते है क्योकि वो youtube से बहुत ज़्यादा पैसा कमाते है! और साथ ही पहचान भी ! तो चलिए आपको भी बताते है youtube से पैसे कैसे कमाए !
Youtube क्यों चुनें
ज़्यादातर लोग blogging करना पसंद करते क्योकि blogging में cpc high मिलता! जिसकी वजह से उनकी earning भी ज्यादा होती है! लेकिन समय भी उतना ही अधिक लगता है! लेकिन बहुत से लोग youtube इस लिए करते है क्योकि blogging के मुकाबले समय कम लगता है! और अच्छा ख़ासा पैसा भी कमा लेते है!
blogging करने के लिए हमें hosting और domain की जरुरत होती है! लेकिन यूट्यूब करने के लिए हमें किसी चीज़ की जरूरत नहीं होती सिवाय अपने मोबाइल और एक अच्छे माइक के !
आज का दौर कम्पटीशन का दौर है! इसीलिए आज के समय में यूट्यूब करना उतना आसान नहीं रहा जितना कुछ साल पहले तक था! लेकिन फिर भी करने वाले के लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है मेहनत ही सफलता की कुंजी है !
Youtube चैनल बनाये
आप को सबसे पहले एक gmail id की सहायता से एक अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा ! फिर आपको अपने चैनल का niche चुनना होगा और उसी के अनुसार आप को अपने चैनल का नाम भी रखना होगा!
बस फिर क्या था अब आपको अपने द्वारा बनाये वीडियो अपने youtube चैनल पर अपलोड करने है! चाहे वो आप अपने मोबाइल की सहायता से करे या आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर की सहायता से करे!
youtube में बहुत ज्यादा visitor है
आज के समय में लोग google पर सर्च करने की अपेक्षा youtube पर वीडियो देखना पसंद करते है! गूगल सर्च इंजन के बाद youtube दूसरा इस समय का सबसे बड़ा सर्च इंजन है! वैसे भी लोग पढ़ने की अपेक्षा youtube पर देखना अधिक पसंद करते है!
youtube से पैसे कमाने के तरीके
1. Sponsored Video से
इस तरह की वीडियो से पैसा कमाने के लिए आप को अपने चैनल को फेमस या एक ऐसे स्टैंड तक ले जाना होगा! जहा आप का चैनल एक ब्रांड के रूप में नज़र आये! अर्थात आपको अपने सब्सक्राइबर काफी बढ़ाने होंगे ! तब बड़ी बड़ी कम्पनिया अपने प्रोडक्ट्स या ब्रांड को प्रमोट करने के लिए आपको पैसे देंगे ! उस प्रोडक्ट की एड्स बना कर आप अपनी वीडियो के बीच या बाद में भी लगा सकते है! इस तरह आप sponserd वीडियो से भी पैसे कमा सकते है!
2.Youtube पर अपने बिज़नस को प्रमोट करके
youtube पर आप अपने बिज़नेस को भी वीडियो की सहायता से प्रमोट कर सकते है! और काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है! बहुत से youtuber ऐसा ही करते है! कोई अपने कोचिंग सेण्टर को तो कोई अपने ब्रांड को प्रमोट करता ही है!!
3.Super chat से
ये youtube का नया फीचर है! इसके माध्यम से आप के सब्सक्राइबर आप से बात कर सकते है! अगर वो आप से कुछ जानना चाहते है तो वो इसके माध्यम से वो कुछ न कुछ पैसा वो आपको देते है जिस से उनके कमेंट आप को अलग से शो होते है!
4.Affiliate marketing से
इस माध्यम का उपयोग करके आप बहुत सारा पैसा कमा सकते है! जैसे amazon , flipcart etc जैसे बहुत सी कंपनी है जिनपर बहुत से प्रोडक्ट है! आप उनमे से कुछ प्रोडक्ट को चुन कर उनका अच्छा सा रिव्यु वाला वीडियो बना कर उन प्रोडक्ट्स का लिंक आप वीडियो के डिस्क्रप्शन में डाल सकते है! जब भी उस लिंक से लोग कुछ भी खरीदेंगे तो आपको कमीशन जरूर मिलेगा! इस तरह से आप बहुत सा पैसा कमा सकेंगे !
5.Google के एक प्लेटफार्म से जो आपकी वीडियो में Add शो करता है
सबसे ज्यादा अच्छा तरीका google का एक ऐसा प्लेटफार्म है! जो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग या youtube पर adds शो करवाता है जिससे आप को earning होती है जिनसे हर youtuber कमाता है! इसी के माध्यम से आप की वीडियो में adds दिखाई जाती है! जिन पर viewer के क्लिक करने से आप को पैसे मिलते है!
जैसे की आज से दो साल पहले तक यूट्यूब पर इतना कम्पटीशन नहीं था! लेकिन 2021 आते आते इतना competiton बढ़ चूका है! जिससे नए youtuber को grow होने में काफी समय लगता है जैसे जैसे कम्पटीशन बढ़ा है! वैसे वैसे youtube ने भी समय समय पर अपने comunity guidelines का रिव्यु किया है! आज के समय में वीडियो अपलोड होते ही पैसे कमाने का मौका नहीं मिलता जैसे की 2018 तक था!
अब youtube पर अपने चैनल को monetize करने के लिए हमें 4000 घंटे और 1000 subscriber 1 साल में कम्पलीट करने होते है! जो मुश्किल तो बिलकुल भी नहीं है लेकिन इतना आसान भी नहीं है!
मेहनत कीजिये पैसे कमाए !आज ही शुरु कीजिये अपना यूट्यूब चैनल !
मेरा भी भी अपने कई चैनल है जिनमे से एक जिसका नाम रमन टेक है आप हमारे चैनल पर भी जा सकते है और उससे सब्सक्राइब भी कर सकते है जिससे आप हमारे साथ लम्बे समय तक जुड़े रहेंगे !