क्या आप जानते है! Blogging से पैसे कैसे कमाए जाते ! अगर नहीं तो आज का हमारा लेख Blogging से पैसे कैसे कमाए ! जाने हिंदी में इसी पर आधारित है आजकल आप जानते ही होंगे या आपने कही पढ़ा होगा! की घर बैठ कर ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते है! जी हां ऑनलाइन पैसे सच में ही कमाए जा सकते है!
लेकिन बात है मार्गदर्शन की! जिससे आप को ऑनलाइन पैसे कमाने का सही तरीका पता चले! वो तरीका वो रास्ता क्या है? वैसे तो आप को इंटरनेट पर बहुत सी वीडियो और पोस्ट्स ऐसी मिल जायेगी! जो इस विषय से सम्बंधित है पर क्या ये सही तरीके है? क्या आप सच में इनसे पैसे कमा सकते है? कही आप अपना समय तो बर्बाद नहीं कर रहे !
Blog क्या है?
जब हम अपने अनुभवों ,विचारो को दुसरो के साथ लिखित रूप से साझा करते है जैसे हम किसी भी वेबसाइट पर अपना कोई अनुभव या किसी भी विषय पर स्वतंत्र रूप से अपने विचार दुसरो के साथ लेख के माध्यम से साझा करते है उससे ब्लॉग कहते है!
ब्लॉग किसी भी विषय पर हो सकता है! जैसे आप कोई डॉक्टर हो तो आप हेल्थ रिलेटेड ब्लॉग बना सकते है अगर आप इंजीनियर हो तो आप टेक्नोलॉजी के बारे में अपने विचार लोगो से साझा कर सकते हो !
आपका शौक भी आपको ब्लॉगर बना सकता है! अगर आप एक अच्छे लेखक हो तो आप क्यों नहीं वेबसाइट के जरिये लोगो से जुड़ कर अपने लेखो को साझा करते ! आप ये कर सकते है !
आप किसी भी केटेगरी में ब्लॉग बना सकते है ! जैसे : कुकिंग ,ब्यूटिशन ,हेल्थ,फिटनेस,टेक्नोलॉजी आदि !
तो चलिए अब हम आप को बता देते है ब्लॉग्गिंग क्यों करते है?
Blogging क्यों करते है ?
आज का समय टेक्नोलॉजी का समय है! देश बदल रहा है डिजिटल हो रहा है हर हाथ में लगभग स्मार्टफोन है! पर क्या हम उस स्मार्टफोन का सही से उपयोग कर रहे! कही हम अपना समय facebook ,whatsapp ,games ,movie etc पर बर्बाद तो नहीं कर रहे!
जब भी कभी आप के मन में कोई सवाल आता है! तो सबसे पहले आप उसका जवाब ढूंढने के गूगल की मदद लेते होंगे! फिर जो गूगल आप को सर्च रिजल्ट दिखाता है! वहां पर आपको सेंकडो रिजल्ट मिलते है! आपने कभी सोचा है गूगल इतने रिजल्ट कहा से लाता है?
अगर नहीं तो हम बताते है! हमारे जैसे bloggers वो ब्लॉग वो जवाब अपने लेखो के माध्यमों से देते है! साथ ही साथ ये भी सोचिये bloggers को मिलता क्या है ? क्यों वो अपना समय बर्बाद करते है ?
तो इसका जवाब है पैसा ! पैसा भी इतना जितना आप यूट्यूब ,फेसबुक से नहीं कमा सकते ! क्योकि ब्लॉगिंग में आप को बहुत ही हाई cpc मिलती है!
तो चलिए अब बात करते है ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाए !
सबसे पहले तो तो हमें जान लेना चाहिए ! ब्लॉग और वेबसाइट में अंतर् क्या है ?
ब्लॉग गूगल का फ्री प्लेटफार्म है! जहा आपको अपने पास से कुछ भी खर्च करने की जरुरत नहीं है! आज हम इसी प्लेटफार्म के बारे में पढ़ेंगे! लेकिन उससे पहले थोड़ा हम वेबसाइट के बारे में भी जान लेते है वैसे तो वेबसाइट और ब्लॉग में कुछ जयादा अंतर् नहीं है!
फिर भी ब्लॉग पर आप हर दिन नए नए लेख डालते जो लोगो के प्रश्नो पर आधारित भी हो सकते! जबकि वेबसाइट के लिए आपको एक डोमेन के साथ साथ होस्टिंग भी खरीदनी पड़ती है जो बहुत महंगी भी हो सकती है वेबसाइट कई प्रकार की हो सकती जैसे किसी कंपनी ,इंस्टिट्यूट,आदि!
Blogging कैसे शुरू करें ?
ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए सबसे पहले आप के पास एक इंटरनेट कनेक्शन मोबाइल/ लैपटॉप और एक जीमेल अकाउंट होना अनिवार्य है ! उसके साथ साथ आपको एक niche भी select करना होगा ! niche एक ऐसा आईडिया जिसमे आपकी रूचि भी हो जरुरी है!
फ्री में Blogging कैसे करें !
सबसे पहले आप को गूगल पर सर्च करना है BLOGGER.COM
फिर एक नई विंडो ओपन होगी !
अब फिर हमें create a new blog पर click करना है
फिर अपनी gmail से login करना है!
उसके बाद हमें blog का title और उसका url add करना है
फिर आप को उसका Templetes / themes अपने according change करना है!
बस फिर आप अपने ब्लॉग पर कुछ छोटी छोटी सेटिंग कर आप अपने पोस्ट्स अपलोड करने शुरू कर सकते है!
वेबसाइट से करें Blogging
अगर आप Blogger.com की अपेक्षा वेबसाइट से Blogging करना चाहते है तो आपको एक अच्छे से Domain और एक अच्छी सी Hosting की जरुरत पड़ेगी !
फिर आपको अपने डोमेन को होस्टिंग से कनेक्ट करना होगा ! ज्यादा कुछ नहीं करना होता सिर्फ आपको Nameserver ही चेंज करने होते है !
बस अब आपको Hosting में C-Pannel में जा कर WordPress को इनस्टॉल करना है और फिर लॉगिन करने के बाद आप पहुंच जाते है WordPress के डेशबोर्ड में !
यहाँ आप शुरू कर सकते है Blogging
Blogging से पैसे कैसे कमाए !
Blogging से पैसे कमाए जा सकते है वो भी बहुत जितने आप चाहे ! बसर्ते आप को मेहनत और लगन से काम करना है ! Blogging से पैसे कमाने के भी कई तरीके हे जैसे कुछ तरीके मैंने नीचे आपको बताये हुए है!
Adds show करवा कर
अब बात आती पैसे कमाने की तो आप ने देखा होगा! आप जब भी गूगल पर कुछ सर्च करते है! या किसी वेबसाइट में एंटर करते है! तो वह आप देखते है की आपको उस पेज पर अलग अलग तरह की अलग अलग साइज की Adds देखने को मिलती है बस इन्ही Adds से पैसा मिलता है!
ये Adds हम अपने Blog पर कैसे दिखा सकते है! उसके लिए हमें google से Approvel लेनी पड़ती है!
उसके लिए हमें कम से कम 18 से 20 posts अपने ब्लॉग पर डालनी पड़ती है! वो भी एकदम यूनिक जो सबसे अलग हो !
फिर हमें अपने ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लाने पर काम करना होगा !
Affiliate के जरिये भी हम अपने ब्लॉग से पैसा कमा सकते है!
आप affiliate के जरिये भी अपने ब्लॉग से पैसा कमा सकते है! उसके लिए आप को अमेज़न,फ्लिपकार्ट आदि कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने होंगे!
इन वेबसाइट से हमें प्रोडक्ट्स के लिंक जेनेरेट करके उन्हें अपने ब्लॉग पर पोस्ट करना है जिससे होगा यह जो भी ब्लॉग पढ़ने वाला यूजर है! उसको ये लिंक शो होगा ! अगर उस प्रोडक्ट में उसकी रुच्चि है तो वो वह उस लिंक के माध्यम से इन वेबसाइट पर जा कर उससे खरीद लेगा ! और आपको मिलेगा 10 प्रतिशत तक का कमीशन ! वही आपकी कमाई है !
आज के समय में सबसे अधिक पैसा Affiliate मार्किट से कमाया जाता है ! Blogging से भी ज्यादा पैसा आप ऐसे कमा सकते है!
Advertise विज्ञापन के जरिये
विज्ञापन के जरिये भी आप ब्लॉग से बहुत पैसा कमा सकते है अगर आप के ब्लॉग पर बहुत ही ज्यादा ट्रैफिक आती है तो बड़ी बड़ी कंपनी आप से कांटेक्ट करती है और आपको अपने ब्लॉग पर अपना विज्ञापन लगवाने का पैसा देती है !
इस तरीके से भी आप बहुत सा पैसा कमा सकते है !
Salling के जरिये
सेल के जरिये भी आप ब्लॉग से बहुत पैसा कमा सकते है अगर आप के ब्लॉग पर अच्छी खासी ट्रैफिक आती है तो आप E – books को सेल करके भी पैसे कमा सकते है या online courses को सेल करके भी पैसे कमा सकते है या खुद के कोई भी प्रोडक्ट को यहाँ से आप लांच कर सेल उठा सकते है !
इस तरीके से भी आप बहुत सा पैसा कमा सकते है !
इस तरह से आप blogging से पैसा कमा सकते है! आज के हमारे लेख Blogging से पैसे कैसे कमाए ! जाने हिंदी में बस इतना ही और अधिक जानने के लिए हमसे जुड़े रहे ! हम उम्मीद करते है आपको हमारा आज का ये ब्लॉग पसंद आया होगा ! अगर आपको ये सच में पसंद आया तो शेयर कीजिये अपने दोस्तों के साथ भी ! अगर आप के पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें कांटेक्ट कर सकते है !
1 thought on “Blogging से पैसे कैसे कमाए ! जाने हिंदी में”