जैसे की आप ने हमारा Title तो पढ़ ही लिया होगा Facebook ka password kaise change kare या बदले! Facebook का Password बदलना इतना मुश्किल नहीं है दोस्तों
आज का समय विज्ञान का समय है समय के साथ साथ विज्ञान ने भी काफी उन्नति की है! इसी उन्नति के कारण आज आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर मेरा ये ब्लॉग पढ़ भी रहे होंगे ! अगर आप मोबाइल या कंप्यूटर यूज़ करते है! तो ये तो मै पूरी तरह से कह सकता हूँ की आप Social Media पर भी एक्टिव जरूर होंगे! और आज के समय में Social Media में दो सबसे बड़े प्लेटफार्म के तौर पर Youtube और Facebook उभर रहे है! आप का भी इन दोनों प्लेटफार्म पर अकाउंट तो होगा ही! और यूज़ भी करते होंगे ! अगर यूज़ करते है तो उनको सिक्योर रखने की कोशिश भी करते होंगे !

तो दोस्तों आज का ब्लॉग हमारा उसी सिक्योरिटी पर फोकस करता है! आज के ब्लॉग में हम आपको बतायेगे की किस प्रकार आप अपने Facebook के Password को बदल सकते है! दुसरो की नज़रो से सुरक्षित कर सकते है!
बसर्ते हमे Facebook के Password को बदलने की जरुरत क्यों पड़ती है ? आज के ब्लॉग में मैं आपको ये भी बताने वाला हूँ! और साथ ही साथ ये भी बताऊंगा की किस प्रकार आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर अपने Facebook के Password को बदल सकते है!
Facebook Password बदलने की जरुरत क्यों पड़ती है ?
यदि हमारा Facebook का Password किसी दोस्त या रिस्तेदार को पता लग जाता है! तब हमें अपने Facebook Password को बदलने की जरुरत पड़ती है! क्योकि दोस्त या रिस्तेदार कितना भी अच्छा हो आज के समय में अपने सोशल एकाउंट्स की सेफ्टी हमारे लिए अधिक महत्वपूर्ण है! और दूसरा एक कारण ये भी हो सकता है!
कई बार हमारे साथ कोई ऐसी घटना भी घट जाती है! जब हमारा Facebook Account हैक कर लिया जाता है तब भी हमें Facebook के Password को बदलने की जरुरत पड़ जाती है!
जब आप लगातार अपनी मोबाइल या लैपटॉप से लगातार अपने Facebook id पर लॉगिन रहते है! तो काफी दिन बाद आप अपना Facebook Password भूल जाते है! तब हमें जरुरत पड़ती है अपने Facebook Password को बदलने की या उससे चेंज करने की ! इस केस में हमें अपने current password का पता नहीं होता तो हम कैसे Password चेंज करे !तो दोस्तों घबरइये नहीं ! इसका भी एक तरीका मैं नीचे बताने वाला हूँ !
इन सब कारणों के कारण हमे अपने अकाउंट को दुसरो की नज़रो से बचने के लिए उससे सुरक्षित रखने के फेसबुक पासवर्ड को बदलने की जरुरत पड़ती है!
वैसे भी सिक्योरिटी रीज़न के purpose से भी हमें समय समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहना चाहिए ! तो आइये जान लेते है आप किस प्रकार facebook ka password बदलेंगे
Facebook ka password kaise change kare/ Facebook ka password kaise Badle
Facebook का Password बदलना या चेंज करना कुछ ज्यादा मुश्किल काम नहीं है पर समय पर जब आप कोई काम नहीं कर पाते तो हर छोटे से छोटा काम बहुत ही मुश्किल हो जाता है! तो आइये आप को step by step आपको बता देते है किस प्रकार आप अपने मोबाइल से अपने Facebook का Password चेंज करेंगे या बदलेंगे !
Step 1.
आप को अपने मोबाइल पर Facebook को ओपन करना है और Right Side में ऊपर की तरफ आपको तीन लाइन शो होगी ! आपको उस पर Click करना है और Setting पर जाना है !
फिर एक बार फिर आपको Setting पर क्लिक करना है!

उसके बाद आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे ! आपको वहा पर Security का ऑप्शन दिखाई देगा ! उसमे आप को security And Login का ऑप्शन मिलेगा ! उस पर आपको Click करना होगा !
जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो वहाँ आपको एक login के नीचे change password का option मिलेगा !
आप को उस पर क्लिक करना ! तो आपको change Password का ऑप्शन दिखाई देगा !
जैसा की आप नीचे चित्र में देख सकते है !

यहाँ आप अपना Current Password डाल दे ! फिर आप नया पासवर्ड बनाये ! फिर एक बार नए पासवर्ड को retype कर Update पर क्लिक करे ! आपका पासवर्ड चेंज हो जाएगा !
Current Password कैसे पता करे?
कभी कभी एक समस्या ये भी आती है! जब आपको अपना Current पासवर्ड तो पता ही नहीं है तो आप पासवर्ड चेंज कैसे करेंगे !
उसके लिए मैं आपको बता देता हूँ! आपको जाना होगा अपने Google Chrome में वहाँ आपको जाना होगा Setting में Setting में आपको पासवर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा! आपको उस पर क्लिक करना है वहाँ आपको बहुत से अकाउंट शो होंगे! वो भी अलग अलग तरह के यहाँ पर आपको एक बात ध्यान रखनी है! अगर आपने कभी भी गूगल क्रोम में अपनी Facebook को लॉगिन किया होगा तब आप को यहाँ पर अपनी Facebook id यहाँ शो होगी! और आपको उस पर क्लिक करना है तब वहां आपको अपना Facebook का पासवर्ड मिल जाएगा !

यहाँ से पासवर्ड लेने के बाद आप Facebook वाले सेक्शन में जा कर अपने Facebook पासवर्ड को अपडेट कर सकते है या बदल सकते! अगर आपको यहाँ से पासवर्ड नहीं मिलता! तो आपको फिर अपनीFacebook id logout करके login करनी है और forget पासवर्ड करना है!
आप नीचे क्लिक करके हमारी वीडियो भी देख सकते है !
अब हम आपको बता देते है कंप्यूटर पर आप अपना Facebook ka password kaise change kare/ Facebook ka password kaise Badle
आपको जाना है Setting And Privacy में फिर एक बार फिर से आपको Setting पर क्लिक करना है
फिर आपको General अकाउंट सेटिंग देखने को मिलेगी !

फिर आपको जाना है Security एंड login में
login में आपको change password का ऑप्शन शो होगा ! उस पर क्लिक करे !
यहाँ पर आपको ये Current पासवर्ड मांगेगा! वो आपको डाल देना है और नया पासवर्ड चुनना है फिर उस नए पासवर्ड को Retype करके Save करना है!

बस आपका पासवर्ड चेंज हो जाएगा ! पासवर्ड बदलते हुए एक बात का ध्यान रखना है की पासवर्ड स्ट्रांग ही रखे और साथ ही साथ alphanumeric keys और अल्फाबेट्स का इस्तेमाल जरूर करें!
अगर आपको करंट पासवर्ड नहीं पता तो आप हमारे ऊपर बताये गए तरीके से भी पता कर सकते है! जिसमे हमने आपको Google क्रोम में जा कर आप अपना करंट पासवर्ड प्राप्त कर सकते है!
उम्मीद करता हूँ दोस्तों आज का ब्लॉग Facebook ka password kaise change kare या badle आपको बहुत पसंद आया होगा ! जिससे आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा ! अगर आप इस तरह के बहुत ही मजेदार ब्लॉग अपनी भाषा हिंदी में पढ़ना चाहते है! तो जुड़े रहे हमारे इस ब्लॉग से और अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आया!तो अपने दोस्तों को भी शेयर जरूर करे ! मिलते है एक नए ब्लॉग के साथ धन्यवाद !