Domain Name क्या है? और ये कैसे काम करता है आज का हमारा लेख इसी पर आधारित है जैसे की आप हमारा Title ‘Domain name क्या है What Is Domain Name In Hindi‘ भी पढ़ सकते है आज आप ये सब जानेगे हिंदी में!
घर बैठ कर ऑनलाइन पैसे तो सभी कमाना चाहते है! और बहुत लोग कमा भी रहे है! कोई किसी यूट्यूब से तो कोई एफिलिएट से तो कोई Fiverr से लेकिन क्या कभी आपने सोचा है!
अगर आपके मन में कोई सवाल उठता है तो आप सबसे पहले उसका जवाब इंटरनेट पर सर्च करते है और आप को बहुत से जवाब मिलते है! ये जवाब देता कौन ? ये जवाब देते है वो वेबसाइट या ब्लॉग चलाने वाले लोग जो Blogging करते है!
जो आप ये लेख पढ़ रहे है ये भी एक ब्लॉग है !और ब्लॉग से पैसा भी कमाया जाता है ! तो आइये जान लेते है
Domain name क्या है जानिये हिंदी में (What Is Domain Name In Hindi)
जिस प्रकार दुनिया में बहुत से लोग है जिस प्रकार हम एक दूसरे को उसके नाम से जानते है और सरकार ने हर आदमी का अपना एक unique आइडेंटिफिकेशन नंबर जारी कर रखे है उसी प्रकार इंटरनेट की दुनिया में भी बहुत सी website और blog है उसी प्रकार उनके भी नाम है हमें किस वेबसाइट या ब्लॉग पर जाना है वो हमें पता चलता है उसके Domain Name से !
Domain Name एक प्रकार का address है एक प्रकार का वेबसाइट का नाम ! Domain Name या Domain name System (DNS ) जो एक ip ( internet Protocol ) address पर काम करता है जो ip address होता है!
वो हर वेबसाइट का अलग अलग होता है जो सबसे unique होता है जो numerical फॉर्म में होता है जैसे 208.123. 123 . 228 जिसको याद रखना मुश्किल होता है! क्या आप इस ip address को याद रख सकते है अगर हां भी तो कितनी वेबसाइट के ip adress आप याद कर पाओगे !
इसीलिए हर वेबसाइट को अपना अलग नाम दिया गया जिससे domain name कहते है
हम तो सिर्फ ब्राउज़र में Domain name टाइप कर एंटर करते है बाकी का सारा काम तो बैकग्राउंड में ip अड्रेस ही करता है !
Domain Name काम कैसे करता है ?
जब आप किसी वेबसाइट या ब्लॉग का नाम अपने URL बार में डालते है या Add करते है तो तब वो आपके Domain name की मदद से आपके Server के ip को point करता है जिससे आप अपने द्वारा तलाश किये गए वेबसाइट या ब्लॉग को देख पाते है अपने कंप्यूटर पर ब्राउज़र में ! इसी तरह ही आप वेबसाइट देख पाते है !
Domain Name कितने प्रकार के होते है ?
वैसे तो एक ही वेबसाइट पर सभी तरह के Domain name मिल जाते है! लेकिन खरीदने से पहले ये जान लेना जरुरी है की कौन सा domain name हमारे लिए फायदेमंद होगा ! इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपको नीचे केटेगरी अनुसार domain name की पूरी जानकारी दे देते है! domain name को उसके एक्सटेंशन के हिसाब से अलग अलग केटेगरी में रखा गया है!
1. Top-level domain name (TLDN ):
अगर आप थोड़ा बहुत भी Websites या Blog के बारे में जानते है तो आप यहाँ नाम से ही जान चुके होंगे की यहाँ हम किस तरह के Domain name की बात करेंगे! सरल शब्दो में हम आपको समझाए तो किसी भी नाम के साथ लगने वाले पार्ट या ये कहे . (dot) के बाद लिखे जाने वाले पार्ट को Internet Domain extension कहा जाता है! जैसे : facebook.com या google.com ये जो आप .com देख सकते है इसी को हम इंटरनेट डोमेन एक्सटेंशन कहते है!
कुछ Top Level Domain नीचे दिए गए है !
- .biz
- .Com
- .info
- .name
- .gov
- .net
- .edu
- .org
अब हम बात करेंगे दूसरे प्रकार के डोमेन के बारे में और जानेंगे वो किस प्रकार के है
2. Country Code Top-Level Domain Name (ccTLD)
ये Domain एक्सटेंशन किसी एक देश को ध्यान में रखकर लिए जाते है ! इनके माध्यम से किसी एक देश के लोगो को टारगेट करने के मकसद से इन्हे लिया जाता है ये उस देश के Top Level Domain कहे जा सकते है किसी भी देश में सर्च इंजन सबसे पहले इन्हे ही सर्च रिजल्ट में शो कराने की कोशिश करता है
कुछ country code top level domain name नीचे दिए गए है
- .in india
- .ie ireland
- .us united states
- .pk pakistan
ये कुछ इस प्रकार के Domain Name है जो किसी एक country को target करते है अब हम बात करेंगे तीसरे प्रकार के Domain name की जिसको third sub domain name system भी कहा जा सकता है
Sub Domain Name क्या है?
ये एक Domain का ही पार्ट होता है जिसको domain provide करवाने वाली सभी साइट्स फ्री में ही provide कराती है जब आप किसी डोमेन का sub domain बनाते है तो उसका नाम भी उसके साथ जुड़ा रहता है जैसे : india.blogspot.com इसी को हम third sub domain name system कहते है
इस तरह से Domain name को उसके extension के आधार पर हमने तीन पार्ट्स में डिवाइड किया है
ये सब जानने के बाद आपके मन में ये सवाल भी जरूर उठा होगा की ! domain और url में अंतर क्या होता है ! तो आइये जान लेते है
Domain और URL में अंतर
URL ( uniform resource locator ) और domain दोनों ही किसी website का एड्रेस होता है webpage का complete एड्रेस URL कहलाता है! Domain उसी URL का एक हिस्सा है जो Org ये Entity को दर्शाता है
एक अच्छे से domain name का चुनाव कैसे करे!
ये तो आपने जाना Domain Name और URL के बीच अंतर को अब हम जानेंगे की एक अच्छे से domain name का चुनाव कैसे करे ! किन किन बातो का ख्याल हमें रखना होगा ! वैसे तो आपको इंटरनेट बहुत सी वेबसाइट मिल जायेगी जो Domain name प्रोवाइड कराती है ! और domain Name खरीदना इतना भी मुश्किल नहीं है आप आसानी से खरीद सकते हो पर आप को समझने की जरुरत है की एक अच्छा सा Domain Name जो भविष्य में आपके लिए फायदेमंद होगा ! उसको किन किन बातो को ध्यान में रख कर खरीदना चाहिए ! चलिए जान लेते !
1. सबसे पहले तो अपना niche चुने ! और अपनी उस वेबसाइट से जुड़े keyword को अपने Domain में add करें !
2. अपना domain जितना छोटा हो सके उतना छोटा रखे !
3. domain name में स्पेलिंग की गलती न हो ! ये जरूर चेक कर ले !
4. हमेशा top-level domain ले!
5. आपका Domain सबसे यूनिक होना चाहिए ! कोई ऐसा नाम रखे जो सबसे अलग हो !
इन सब बातों का ध्यान रख कर आप अगर domain खरीदेंगे तो गलती न के बराबर होगी ! और जो आप के लिए भविष्य में फायदेमंद साबित होगा !
Domain Name कहाँ से ख़रीदे?
अब दोस्तों सवाल ये उठता है Domain name कहाँ से ख़रीदे ! उसके लिए आपको ढ़ेरो वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन कुछ टॉप की वेबसाइट हम आपको बता देते है ! Domain वही वेबसाइट प्रोवाइड कराती है जिनके पास खुद की होस्टिंग भी होती है !
Hostgator
Bigrock
Bluehost
Hostinger
Namecheap
ये कुछ वेबसाइट के नाम है जहा से आप अपना अच्छा सा Domain name खरीद कर अपनी खुद की वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते हो !
उम्मीद करता हूँ ! आप सभी दोस्तों को आज का हमारा ये ब्लॉग ‘Domain name क्या है? What Is Domain Name In Hindi‘ बहुत पसंद आया होगा ! अगर आपको और भी इसी तरह जानकारी हिंदी में चाहिए तो जुड़े रहे हमारे ब्लॉग के साथ ! और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलिए !अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट कर सकते है !