एक बार फिर से आप का स्वागत है हमारे हिंदी ब्लॉग में जिसका नाम है HINDIHELPOUT.IN और आज का हमारा ब्लॉग HOW TO FIX APP NOT INSTALLED ERROR IN HINDI है! और आज के इस ब्लॉग में हम आपको आपके स्मार्टफोन से जुडी एक समस्या का हल बताने वाले है वो भी आपकी अपनी मनपसंद भाषा Hindi में !
अगर आप भी SMARTPHONE यूज़ करते है! तो कभी न कभी आपने भी PLAY STORE या अन्य वेबसाइट से Apps को डाउनलोड और INSTALL तो जरूर ही किया होगा ! क्या कभी आपने भी APP NOT INSTALLED ERROR देखा है अगर हां तो आपको इस प्रॉब्लम का SOLUTION हम इस ब्लॉग में बताने वाले है वो भी आपकी अपनी भाषा हिंदी में!
APP NOT INSTALLED कब दिखाई देता है?
APP NOT INSTALLED ERROR हमें तब दिखाई देता है जब हम PLAY STORE या अन्य किसी भी ब्राउज़र से कोई भी एप्लीकेशन को डाउनलोड और INSTALL करने की कोशिश करते है तब हमें ये ERROR दिखाई पड़ता है! या कभी कभी हमें APP NOT INSTALLED APK लिखा हुआ भी दिखाई देता है!
हम अपनी और से बहुत कोशिश भी करते है इससे ठीक करने की लेकिन ये हो नहीं पाता ! जब छोटी से छोटी समस्या का हल जल्दी नहीं निकलता तब हमें ये समस्या बहुत बड़ी लगने लगती है!
फिर हम अपने स्मार्टफोन को ले कर निकल पड़ते है किसी मोबाइल की शॉप की और फिर वो दूकानदार हमें इसमें SOFTWARE PROBLEM बता पैसे ऐंठ लेता है ! जबकि ये प्रॉब्लम कोई बड़ी प्रॉब्लम नहीं है ! चलिए आइये आज में आप को इसके समाधान के बारे में बताते है!
ANDROID में APP NOT INSTALLED क्यों आता है ?
ये APP NOT INSTALLED स्मार्टफोन की सेटिंग में बदलाव या गड़बड़ी के कारण हमें शो होता है इसके कई कारण हो सकते है! जैसे :
Phone में storage की कमी होना :
अगर आप अपने SMARTPHONE में कोई भी APP या APK डाउनलोड करने की कोशिश करते है तो अगर आपके सामने APP NOT INSTALLED ERROR आता है तो इसका एक कारण आपके फ़ोन में STORAGE की कमी भी हो सकती है आप को अपने फ़ोन की STORAGE को सबसे पहले चेक करना है !
Application File का corrupt होना :
दूसरा कारण App not installed का एप्लीकेशन का corrupt होना भी हो सकता है अगर आप किसी भी एप्लीकेशन को प्लेस्टोरे के अलावा किसी दूसरी जगह से डाउनलोड कर रहे है जैसे किसी वेबसाइट से या किसी अन्य unauthorized लिंक से तो आपको सावधान रहने की जरुरत है!
ऐसा कोई भी App आपके फ़ोन को नुकसान पहुंचा सकता है ! अगर आप ऐसे किसी भी App को install करते है तो आपको पहले उसकी जांच कर लेनी है कही वो corrupt तो नहीं ! अगर corrupt है तो आपको App not installed error दिखाई देता है!
हमेशा उस एप्लीकेशन के रिव्यु भी चेक करे ! लोगो के comment और rating भी देखे ! और साथ ही साथ हमेशा कोई भी App या Application Trusted Source से ही डाउनलोड करे !
Insufficient System permissions का ऑफ होना :
कुछ Insufficient System Permission के कारण भी App Not Installed का Error दिखाई देता है! जब कुछ जरुरी परमिशन फ़ोन की सेटिंग में ऑफ हो जाती है तब भी ये प्रॉब्लम दिखती है !
Incompatible Version :
जैसे की एक गेम है After Pulse अगर आप उसको डाउनलोड करते है यह Android OS 5 (LOLIPOP) के लिए बनाया गया था ! अगर में इससे KITKAT version पर install करने की कोशिश करता हूँ! तो मैं इससे अपने मोबाइल पर INSTALL नहीं कर पाता!
> PLAY STORE DOWNLOAD PENDING PROBLEM कैसे ठीक करें!
> Blogging से पैसा कैसे कमाए ! जाने हिंदी में
क्योकि version गलत है ! ऐसा कोई भी तरीका नहीं है जो आप इस तरह की फाइल को अपने मोबाइल में इंस्टाल कर चला सको ! इस कारण से भी आपको App Not Installed Error शो हो जाता है !
Disabling play protects:
ये भी App Not installed error का एक कारण हो सकता है ! अगर PLAY PROTACT किस सेटिंग में गड़बड़ है या कोई परमिशन ऑफ है तब भी हमें ये Error शो हो जाता है यही सबसे बड़ा कारण भी है!
इन सब कारणों से ये समस्या बार बार आपके स्मार्टफोन में आती है अब हम इसके समाधान के बारे में जानेंगे !
HOW TO FIX APP NOT INSTALLED ERROR IN HINDI
अब हम आपको बताएँगे App not installed problem के solution के बारे में वो भी step by step
Step 1:
सबसे पहले आपको जाना है अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में ,SETTING ओपन करने के बाद आपको जाना है passwords & Security में
यहाँ पर आपको मिलेगा privacy का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है फिर आपको दिखाई देगा Social App Access इस पर क्लिक करने के बाद आपको Install Unknown Apps पर क्लिक करना है
फिर आपको बहुत से App शो हो जाएंगे ! आपको यहाँ पर गूगल क्रोम और Whatsapp व् PLAYSTORE पर बारी बारी क्लिक कर Allow from this source को ON कर देना है !
फिर आपको आ जाना है वापिस होम पर
Step 2 :
अब आपको फिर से SETTING ओपन करनी है ! यहाँ पर आपको google शो होगा उस पर क्लिक करना है !
next आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे !आपको निचे की और स्क्रॉल करना है और security पर क्लिक करना है !
अब आपके सामने सिक्योरिटी का ऑप्शन शो हो जाएगा ! यहाँ पर आपको google play protact का ऑप्शन भी शो होगा आपको उस पर क्लिक करना है !
आप प्ले प्रोटेक्ट में आ जाएंगे अब आपको ऊपर की तरफ राइट साइड में सेटिंग का ऑप्शन शो होगा उस पर क्लिक कीजिये !
वहाँ पर आपको SCAN APPS WITH PLAY PROTACT का ऑप्शन शो होगा आपको उस परमिशन को ON कर देना है !
अब आपको आ जाना है होम स्क्रीन पर और अपने फ़ोन को करना है एक बार Restart
बस आपका काम हो गया ! अब आप अपने App को इंस्टाल कर पाएंगे ! अगर फिर भी आपको कोई परेशानी आ रही है! तो आप हमारी Youtube वीडियो देख सकते है जो नीचे दी गयी है!
उम्मीद करता हूँ! आपको आज का हमारा ये ब्लॉग HOW TO FIX APP NOT INSTALLED ERROR IN HINDI बहुत पसंद आया होगा! और आपकी समस्या का समाधान भी जरूर निकला होगा!
अगर आपको हमारा ये ब्लॉग पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ भी साँझा करे! और हमसे जुड़े रहे!