दोस्तों क्या आप जानते है? वैसे तो घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके है! लेकिन आज आप FACEBOOK SE PAISE KAISE KAMAYE इसके बारे में जानेगे! Facebook से भी पैसे कमाए जा सकते है! अगर अभी तक आप नहीं जानते ! तो आज हम आप को वो सब तरीके बताने जा रहे है ! जिसके बारे में आपने कभी सोचा ही नहीं ! आज तक आप सिर्फ फेसबुक पर लाइक और शेयर का ही खेल खेलते आये है!
सब से पहले बात कर लेते है! FACEBOOK की तो ये दुनिया की बहुत बड़ी social networking sites में से एक है जिस पर आज के समय में चाहे कोई बड़ा हो या छोटा हर किसी का Account है और Facebook पर हर दिन हज़ारो लाखो Photos, Videos और Blogs लिखे और शेयर किये जाते है!
लेकिन क्या आपने कभी सोचा वीडियो बनाने वाले ,ब्लॉग लिखने वालो को क्या मिलता है? वो अपना इतना समय यहाँ पर क्यों बर्बाद करते है ? अगर जवाब नहीं है तो दोस्तों आज मैं आप सब को वो सब बताऊंगा! जो आज तक आप की नज़रो से छिपा हुआ था !
जिस तरह से Youtube पर वीडियो बना कर लोग आज के समय में बहुत सा पैसा बना रहे है उसी तरह से Facebook से भी लोग पैसा कमा रहे है पैसा भी कम नहीं ढेर सारा पैसा जो आपके सपनो को सच बना देता है ! जिस तरह लोग ब्लॉग से लोग बहुत सा पैसा कमाते है उसी तरह का मौका आपको Facebook भी देती है
Facebook क्या है?
सबसे पहले तो हम आप को ये बता देते है Facebook क्या है? आज के समय में Facebook सोशल मीडिया का एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है ! जहाँ पल भर में कोई भी फोटो हो या वीडियो सब वायरल हो जाता है ! Facebook के जरिये हम अपने दोस्तों और रिस्तेदारो से जुड़ सकते है! अपनी फोटो वीडियो आदि को उनके साथ शेयर कर सकते है ! आज के समय में हम सब की जेब में एक स्मार्टफोन तो है ही और इस स्मार्टफोन में हमें Facebook जैसी एप्लीकेशन इनबिल्ड़ मिलती है!
जब भी हम कोई नया मोबाइल खरीदते है! तो हमें ये आप्लिकेशन अलग से डाउनलोड नहीं करनी पड़ती है! इसका कारण ये है की ये सोशल मीडिया का एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म तो है! ही उसके साथ साथ आज के समय की जरुरत भी है! क्योकि बहुत से लोग Facebook के कारण ही अपना जीवन यापन भी करते है !
Facebook का इस्तेमाल आजकल बहुत ज्यादा होने लगा है! एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया का हर व्यक्ति जो Facebook यूज़ करता है वो दिन का 30 मिनट Facebook पर गुजरता है ! इस से ही आप समझ सकते है की Facebook कितना फेमस हो चूका है ! हां एक बात और आपको मैं यहाँ जरूर बताना चाहता हूँ ! Facebook बिलकुल ही फ्री है ! आप Facebook पर फ्री में अपना अकाउंट बना सकते है !
Facebook Se Paise Kaise Kamaye
अभी तक हमने जाना Facebook के बारे में अब हम जाएंगे की Facebook se paise kaise kamaye.सिर्फ Facebook पर अकाउंट बना लेने से Facebook हमें पैसे नहीं देने वाला ! Facebook ही क्यों दुनिया में कोई भी ऐसा प्लेटफार्म नहीं जो हमें बिना काम के पैसे देगा ! तो दोस्तों वो कौन कौन से तरीके है! जिनसे Facebook के जरिये पैसे कमाए जा सकते है! आइये जान लेते है !
> Blogging से पैसा कैसे कमाए ! जाने हिंदी में
सबसे पहले आपको Facebook पर अपना अकाउंट बनाना होगा ! Facebook पर अकाउंट बनाने के बाद हमें Facebook पर पेज और ग्रुप्स बनाने पड़ेंगे ! उन्ही ग्रुप्स और पेज की मदद से ही हम पैसा कमा पाएंगे! चलिए वो भी जान लेते है!
तो आइये जान लेते है आप को Facebook से पैसा कमाने के लिए किन चीज़ो की जरुरत पड़ती है!
1. लैपटॉप या स्मार्ट फोन
2. इंटरनेट
3. Facebook पर अकाउंट
4.पेज का Niche select करे!
अब बात करते है किन किन तरीके से हम Facebook से पैसा कमा सकते है !
Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye
Step 1: अपना Niche चुने!
सबसे पहले दोस्तों आपको अपना Niche चुनना होगा ! Niche अपनी रूचि अनुसार ही चुने ! अगर आप ऐसा करोगे तो आप जल्दी सफल हो सकते है क्योकि अपने Interest के हिसाब से काम करने में जो मज़ा है वो कही नहीं है ! इसीलिए आपको ऐसा ही करना है फिर चाहे आप की रूचि राजनीती में हो या खेल में या टेक्नोलॉजी में ! अगर आप ऐसा करेंगे तो आप अपनी काबिलियत दुसरो को दिखा सकते हो !आप उस टॉपिक को औरो से अधिक अछि तरह लोगो को समझा पाओगे ! यही से आपकी सफलता का मार्ग प्रसस्त होगा !
Step 2: Facebook पेज पर Content Publish करे!
पेज बना लेने के बाद दोस्तों आपको अपने पेज पर हर रोज नयी नयी पोस्ट और वीडियो को पब्लिश करना है जो पढ़ने वालो को अपनी और आकर्षित कर सके ! Facebook Page पर Organic Reach लगभग न के बराबर है! लेकिन फिर भी आपको मेहनत करके काम करना है आपको निरंतर अच्छा कंटेंट पब्लिश करते रहना है! जिससे आपके Viewers आपके पेज से जुड़ सके !
Step 3: अपने Facebook page को बड़ा बनाये !
अब आपको अपने Facebook page पर अपने Followers की संख्या बढ़ानी होगी! जिससे आपका पेज ज्यादा से ज्यादा पॉपुलर हो जाए! आपको अब रिलेशनशिप बिल्डिंग करनी है! इससे दूसरे advertiser आपके पेज पर Ad publish करने के आपको पैसे देंगे है!
इससे आपका उसे अच्छा रिलेशन बनेगा और भविष्य में आप उसको इस्तेमाल भी कर पाओगे ! इसी को स्पॉन्सर्ड पोस्ट कहते है!
Step 4: Make More Money
अब आपको अपने फैन Base बढ़ाना है और जैसे जैसे आपका पेज बड़ा होता जाएगा ! पैसे कमाने के ज्यादा ज्यादा रास्ते आपके सामने खुलते जाएंगे !
Facebook पर Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye
आप अपने Page और Groups की मदद से आप Affiliate के जरिये भी बहुत सा पैसा कमा सकते है जैसा की आप सब जानते है आज के समय में Amazon , Flipkart etc जैसी कम्पनियो से बहुत लोग शॉपिंग करते है आपके लिए ये भी जानना जरुरी है! की इन सभी कम्पनिया का सामान अगर आप के किसी लिंक से कोई खरीदता है तो ये आप को उसकी एवज़ में कमीशन देती है जो 20 % तक होता है!
इसके लिए आपको इन कंपनियों के Affiliate प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा ! अपने पेज या ग्रुप्स में अधिक से अधिक लोगो को जोड़ना होगा ! फिर उन Groups और Pages पर उस प्रोडक्ट का लिंक शेयर करना होगा ! जिससे लोग उस प्रोडक्ट को ख़रीदे और आप को कमीशन मिले !
Facebook ads की मदद से अपने product को बेचकर
अब बात करते है हम अपने अगले तरीके की तो ये है हम अपना खुद का कोई प्रोडक्ट बेचकर भी पैसा कमा सकते ! इसके लिए हमें अपने प्रोडक्ट्स को Facebook Ads की मदद से लोगो तक पहुचानी होगी और उन्हें अपने प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा से ज्यादा बताना होगा जिस से वो हमारा प्रोडक्ट ख़रीदे और हमारी Sale बढे ! इस तरीके से भी हम बहुत सा पैसा कमा सकते है!
आप Facebook की make an offer का इस्तेमाल कर भी पैसे कमा सकते है! अपने प्रोडक्ट्स को बेचकर इसके लिए आपको किसी भी प्रोडक्ट का लिंक अपने लिंकबॉक्स में दे सकते है उसके साथ हम कूपन कोड या डिस्काउंट का यूज़ भी कर सकते है!
Facebook Account को बेचकर:
आजकल अपने Facebook Account को बेचना भी Trend सा बन गया है अगर आपके पास कोई पेज या ग्रुप है जो काफी बड़ा हो गया है! और आप का अकाउंट भी पुराना हो गया है! ऐसे एकाउंट्स को खरीद में दूसरे marketers ज्यादा preference देते है अगर आपके अकाउंट में अच्छे फैन फॉलोवर्स है आपको उतने ही अधिक पैसे मिलते है!
Facebook पर sponsored Post डाल कर
जब आपका Page बहुत बड़ा हो जाता है तो आप Instant Article तो आप ने फेसबुक पर सुना ही होगा उसके लिए आप को बहुत सी पोस्ट्स डालने होते है! जैसे आप ब्लॉग लिखते हो! इसके लिए भी भी Facebook के अपने नियम है जो आपको फॉलो करने होंगे!आपको Approvel तब मिलती है! जब आपकी पोस्ट्स पर Traffic सही से आता हो !
तब आप का पेज कंपनियों के नज़रो में आता हैं! और वो आपको Sponsored वीडियो या आर्टिकल अपने पेज पर पोस्ट करने के एवज़ में आपको पैसा मिलता है!
Facebook Watch Se Paise Kaise Kamaye
ये तो आप जानते ही होंगे Youtube पर वीडियो बना कर पैसा कमाया जा सकता है! ठीक वैसे ही Facebook ने भी इसी तरह का प्रोग्राम लांच किया है! जिसका नाम Facebook watch. इस प्रोग्राम को ज्वाइन करके आप वीडियो बना कर Facebook पर अपलोड कर पैसा कमा सकते है!
जैसा की आप को ज्ञात होगा Youtube पर आप को अपने चैनल को Monetize करने के लिए 4000 घंटे और 1000 सब्सक्राइबर 1 साल में पुरे करने होते है! ठीक उसी तरह Facebook के अपने प्रोग्राम के भी अपने नियम है! जो आपको फॉलो करने होंगे!
Facebook वीडियो Monetize करने के लिए आपको अपने पेज पर 10000 फोल्लोवेर्स के साथ साथ 2 महीने के अंदर अंदर 30000 मिनट का watch time पूरा करना होता है वो भी उन वीडियो का जो आप ने ३ मिनट से ज्यादा की बनाई हो! फिर आप अपने पेज को Monetize के लिए अप्लाई कर सकते हो !
Facebook Page को Youtube की अपेक्षा Monetize करना जरा कठिन है! लेकिन उतना मुश्किल भी नहीं है! जितना आप सोच रहे है! मेहनत करने वाले के लिए कुछ भी मुश्किल नहीं! आपके पेज Monetize होने के बाद आपकी Videos पर एड्स शो होने लगेगी! जिससे आप पैसा कमा पाएंगे !
Facebook Group se paise kaise kamaye:
आप Facebook Group से भी पैसे कमा सकते है! इसके लिए आपको अपने Group को बहुत बड़ा बनाना होगा! मतलब आपको अपने ग्रुप्स में ज्यादा से ज्यादा मेंबर्स ज्वाइन कराने होंगे ! ऐसा करने के बाद आपको बहुत से लोग पोस्ट डालने के बाद Approve कराने के भी पैसे देते है!
इसके अलावा आप फेसबुक ग्रुप्स से Paid surveys, Affiliate marketing , Sponsored content या अपने products या service के जरिये भी पैसे कमा सकते है !
दोस्तों आज आपने सीखा Facebook Se Paise Kaise Kamaye. इन सब तरीको से आप Facebook से पैसा कमा सकते है! थोड़ा नहीं बहुत पैसा वो भी घर बैठे! तो दोस्तों शुरू हो जाइये बनाइये अपना अकाउंट और चुनिए अपना niche और बढिये एक नए रास्ते पर
उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको हमारा ये ब्लॉग Facebook se paise kaise kamaye बहुत पसंद आया होगा ! आपको अपने सवालों के जवाब इस ब्लॉग पर मिल चुके होंगे ! अगर फिर भी आपके मन में कोई और सवाल है तो आप हमें कमेंट भी कर सकते है ! और हमारे इस ब्लॉग को अपने मित्रो के साथ भी सांझा कीजिये! और जुड़ जाइये हमारे ब्लॉग के साथ !
Dear sir
This is one of the best article I ever read.. Extremely helpful.. Extremely informatic
Regards
Kumar Abhishek