दोस्तों आज का हमारा लेख जैसा की आपने हमारा टाइटल तो पढ़ा ही होगा PAN CARD क्या है? What Is PAN CARD In Hindi इस लेख में आप पढोगे PAN CARD से जुडी सारी जरुरी जानकारी जो आप जानना चाहते है वो भी आप की अपनी भाषा हिंदी में
सभी देशो ने अपने नागरिको की पहचान को सुनिश्चित करने के लिए अलग अलग रूप में अलग अलग कार्ड जारी किये हुए है ! ठीक वैसे ही भारत सरकार ने भी बहुत से कार्ड जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, परिवार पहचान पत्र (PPP) आदि जारी किये हुए है!
लेकिन इन सब से अलग एक ऐसा कार्ड जो सब से अलग है जिसे हम PAN CARD के नाम से जानते है जिसको भारत में आयकर विभाग जारी करता है भारत में यही एक ऐसा कार्ड है जो हर एक नागरिक की अलग पहचान सुनिश्चित करता है!
PAN CARD क्या है? What Is PAN CARD In Hindi
PAN CARD भारत सरकार का आयकर विभाग जारी करता है! PAN CARD आपके एटीएम या क्रेडिट कार्ड के आकार का लैमिनेटेड छोटा सा कार्ड होता है जिस पर आपका फोटो , आपके हस्ताक्षर के साथ साथ आपका नाम ,पिता का नाम ,और आपकी जन्मतिथि अंकित होती है!
ये आपकी पहचान को दर्शाता है 135 करोड़ लोगो में आपकी पहचान को भारत में सुनिश्चित करता है! इस पर 10 अंको का एक यूनिक नंबर अंकित होता है जो सिर्फ पुरे भारत में आपका ही होगा !
> Ayushman Bharat Yojana क्या है? जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
> UPI KYA HAI और कैसे काम करता है ?
भारत में PAN CARD इनकम टैक्स एक्ट 1961 के तहत लैमिनेटेड प्लास्टिक के तौर पर बनाया जाता है ये इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सेंट्रल बोर्ड फॉर डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) की देख रेख में जारी किया जाता है !
पैन कार्ड क्या काम आता है? (PAN CARD Uses In Hindi)
PAN CARD हमारे फाइनेंसियल स्टेटस को दिखाता है जो हर समय भारत सरकार के आयकर विभाग की नज़रो में रहता है ! ये PAN CARD पहचान का तो प्रमाण है ही इसके अलावा भी इसके बहुत से यूज़ है इसके बिना आज के समय में हम बहुत से काम नहीं कर सकते है आइये जान लेते है किन किन कामो में हमें PAN CARD की जरुरत पड़ती है!
1. 50000 रूपये से ज्यादा के लेन देन में हमें PAN CARD की जरुरत पड़ती है
2. किसी भी होटल में 25000 हज़ार से ज्यादा की रकम को पे करने के लिए PAN CARD जरुरी है
3. 5 लाख से अधिक की सम्पति खरीदने के लिए भी PAN CARD जरुरी है
4. डाकघर में अपना नया बचत खाता खोलने के लिए भी PAN CARD जरुरी कर दिया गया है
5. इन्सुरेंस पालिसी खरीदने के लिए भी हमें PAN CARD की आवश्यकता पड़ती है
6. नई गाड़ी या कोई भी ज्वैलरी खरीदने के लिए PAN CARD जरुरी हो चूका है
7. किसी भी बैंक में अपना नया खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड के साथ साथ हमें PAN CARD की जरुरत होती है
8. अगर आप शेयर बाजार या म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते है तो आपको PAN CARD की जरुरत पड़ती है
9. Income Tax Return भरने में भी PAN CARD की जरुरत पड़ती है
10. कोई भी ऐसा लेन देन या कोई भी ऐसी Transaction जो हम Digitally मतलब ऑनलाइन करते है उस समय अब हमें PAN CARD की जरुरत पड़ती है !फिर चाहे वो आपके ऑनलाइन wallet जैसे phone Pe, google pay आदि क्यों न हो !
इसके बिना हम कोई भी फाइनेंसियल काम नहीं कर सकते है
चलिए अब हम आपको बता देते है पैन कार्ड की फुल फॉर्म
जानिये PAN CARD की FULL FORM
PAN: PERMANENT ACCOUNT NUMBER
PAN CARD को हिंदी में क्या कहते है? (Meaning Of PAN CARD in Hindi)
PAN CARD को हिंदी में ‘स्थाई खाता संख्या’ कहते है!
जानिये PAN CARD कैसा होता है?
PAN CARD एटीएम के आकार का छोटा सा प्लास्टिक नुमा कार्ड जो लैमिनेटेड होता है! जिसको आप आसानी से अपने पर्स या जेब में रख सकते है! PAN CARD पर आपका नाम ,पिता का नाम और जन्मतिथि अंकित होती है!
साथ ही साथ आपका फोटो और हस्ताक्षर होते है! इसके साथ साथ इस पर एक 10 अंको का नंबर अंकित होता है जो सबसे से अलग होता है वही आपकी पहचान होती है ! ये नीले रंग का चौकोर कार्ड है जैसा की आप नीचे दी गयी फोटो में देख देख सकते है
PAN CARD कौन बनवा सकता है?
पहले PAN CARD सरकारी कर्मचारी ही बनवा सकते थे लेकिन अब पैन कार्ड देश का हर नागरिक बनवा सकता है चाहे वो बुजुर्ग हो या जवान सभी PAN CARD बनवा सकते है !
अब तो अगर कोई NRI व्यक्ति हमारे देश में अगर प्रॉपर्टी खरीदना चाहता है तो उसको भी PAN CARD की आवश्यकता पड़ती है तो वो NRI भी PAN CARD बनवा सकता है !
PAN CARD कैसे बनवाये?
PAN CARD बनवाने के दो तरीके है एक है ऑफलाइन और एक है ऑनलाइन ! आज हम आपको ये दोनों तरीके यहाँ पर बताने वाले है
सबसे पहले बात कर लेते है ऑनलाइन तरीके की
आप अपना खुद का PAN CARD खुद बनवा सकते है उसके लिए आपको आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा ! या आप निचे लिखी किसी भी वेबसाइट पर क्लिक करके अपना PAN CARD बनवा सकते है
अगर आप ऑनलाइन PAN CARD अप्लाई करते है तो आपको सरकारी शुल्क भी देना होगा ! जो लगभग 110 रुपए के आस पास है ! उसके लिए आपको ऑनलाइन ट्रांसक्शन की जरुरत पड़ेगी ! जिसके लिए आपको ऑनलाइन भुगतान करना भी आना चाहिए !
अब बात करते है ऑफलाइन माध्यम की इसके लिए आपको अपने किसी भी नजदीकी CSC केंद्र अथवा कोई भी दुकान (जो यह सुविधा आम लोगो के लिए प्रदान करती है ) पर जाना है और उसे अपने डाक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी के साथ साथ जो भी सरकारी शुल्क है वो देना है उसके साथ साथ उस दूकानदार का शुल्क भी आपको अदा करना पड़ेगा है और उससे Acknowledgement नंबर ले लेना है जिससे आप अपने PAN CARD को ट्रैक कर पाए !
PAN CARD बनवाने के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ जरुरी है
PAN CARD बनवाने के लिए हमें जिन भी दस्तावेजों की जरुरत होती है उनकी लिस्ट नीचे दी गयी है !
1. 2 फोटो
2 . जन्म प्रमाण पत्र
3 . Identity Proof : वोटर कार्ड ,पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,पेंशन कार्ड
4 . Address Proof : पासपोर्ट ,ड्राइविंग लाइसेंस,आधार कार्ड, बिजली बिल
इनमे से आपके पास सबसे अनिवार्य है आधार कार्ड का होना ! अगर आप के पास आधार कार्ड है और उसमे आपकी जन्मतिथि सही है तो आपको जन्म प्रमाण पत्र की जरुरत नहीं पड़ती ! उसके साथ आप कोई भी एक दूसरा ID कार्ड लगा कर अप्लाई कर सकते है
अभी हाल ही में भारत सरकार ने PAN CARD को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है ! सभी को अपना PAN CARD आधार से लिंक करना आवश्यक है अन्यथा उससे रद्द समझा जायेगा !
अपने PAN CARD स्टेटस को कैसे चेक करे :
PAN CARD अप्लाई करने के बाद अब सवाल ये उठता है की हमें PAN CARD कब तक मिलता है ?
अगर आप ने PAN CARD ऑनलाइन अप्लाई कर रहे है तो ध्यान रखे अगर आप के आधार कार्ड में आपकी जन्मतिथि बिलकुल सही है तो आप तब ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है अन्यथा आप ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकते ! ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद आपको PAN CARD नम्बर तो तुरंत मिल जाता है लेकिन ओरिजिनल PAN CARD आपका 10 से 15 दिन में डाक द्वारा घर आता है !
अगर आप ऑफलाइन किसी दुकान वाले से PAN CARD अप्लाई करते है तो वो आपको एक Acknowledgement स्लिप देता है ! उस स्लिप के आधार पर आप ऑनलाइन आयकर विभाग की वेबसाइट पर जा कर अपने PAN CARD का स्टेटस चेक कर सकते है ! कि कब तक आपका PAN CARD आप तक पहुँच जाएगा !
आप इस Acknowledgement स्लिप की सहयता से e PAN CARD भी डाउनलोड कर सकते है
PAN CARD में मौजूद 10 Alphanumeric अंको का मतलब क्या है ?
अब हम आपको बताते है PAN CARD पर मौजूद 10 Alphanumeric नंबर का मतलब क्या होता है ! शुरू के पहले 5 लेटर इंग्लिश अल्फाबेट होते है बाद के 4 न्यूमेरिकल नंबर होते है और अंतिम लास्ट में एक इंग्लिश अल्फाबेट होते है
शुरू के पहले 5 में से 3 A से Z के बीच में कोई भी हो सकते है चौथा निचे दी गयी लिस्ट में से लिया जाता है
- P: person
- A: Association of the person (AOP)
- C: Company
- B: the body of the individual
- G: Government
- H: Hindu individual family(HUF)
- F: firm
- T: Trust
- L: Local Authority
- J: artificial Jurisdiction Person
अब बात करते हैं पांचवे अल्फाबेट की तो ये अल्फाबेट किसी भी person के surname या लास्ट name या किसी कंपनी या ओर्गनइजेशन का पहला लेटर होता है !
6 से 9 के जो 4 न्यूमेरिकल करैक्टर होते है वो 0001 से 9999 के बीच में से कोई भी हो सकते है
लास्ट digit एक अल्फाबेट होता है जो पीछे के 9 charracter के द्वारा फार्मूला अप्लाई कर के निकाला जाता है
ये हमने जाना PAN CARD स्ट्रक्चर के बारे में और उस पर अंकित 10 अक्षरों के मतलब के बारे है !
सार:
उम्मीद करता हूँ आप को हमारा ये लेख ‘PAN CARD क्या है? What Is PAN CARD In Hindi’ बहुत पसंद आया होगा ! अगर आपके मन में हमारे इस लेख के प्रति कोई भी doubts है तो आप हमें कमेंट कर सकते है! ये लेख पढ़ने के बाद आप को PAN CARD से जुडी कोई भी जानकारी के लिए किसी और वेबसाइट पर जाने की जरुरत नहीं होगी ! इस लेख में हमने PAN CARD से जुडी लगभग सारी जरूरी जानकारी आप के साथ शेयर की है वो भीं आप की अपनी भाषा हिंदी में !
अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आया ! और सही जानकारी मिली तो आप इससे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे !
ये भी पढ़े: