Social Media क्या है? What Is Social Media In Hindi

आज हम बात करने वाले है! Social Media क्या है? What Is Social Media In Hindi आज के समय में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है! जो स्मार्टफोन यूज़ करता है और सोशल मीडिया के बारे में नहीं जानता है! फिर भी आज हम आपको सोशल मीडिया की जानकारी देने के लिए ये लेख लिख रहे है ताकि आप सब जान सको की सोशल मीडिया के फायदे और नुक्सान क्या क्या है?

जब भी कोई हमारे सामने सोशल मीडिया की बात करता है! तो सबसे पहले हमारे दिमाग में Facebook,Whatapp और Youtube का नाम आ जाता है! लेकिन क्या आप जानते इन प्लेटफार्म के अलावा भी सोशल मीडिया की कतार बहुत लम्बी है! दुनिया के अलग अलग देशों में अलग अलग प्लेटफार्म प्रमुख है! बहुत से सोशल मीडिया के प्लेटफार्म को तो हम जानते भी नहीं है जैसे: Instagram, WeChat, skype, Snapchat, Linkedin, Reddit’s etc.

ये सभी एक प्रकार के नेटवर्कं ही है! जिससे हम सभी एक दूसरे के साथ जुड़े हुए है! सोशल मीडिया मतलब सोशल कम्युनिकेशन अभी समय ऑनलाइन का है! पहले के समय जैसा समय नहीं रहा जब बच्चो का बचपन आपस में खेल कूद के कट जाया करता था! आज छोटे छोटे बच्चो के हाथो में आपको मोबाइल देखने को मिल जाता है! पहले सब फिजिकली मिलते थे!

अब सब मैसेंजर पर बात करने से काम चल जाता है अब सब कुछ ऑनलाइन होने लगा है! अगर सोशल मीडिया के नुक्सान  से फायदे भी है! सोशल मीडिया हमारे जीवन का मुख्य हिस्सा बन चूका है! इसीलिए मैने सोचा क्यों न सोशल मीडिया पर हिंदी में लेख लिखा जाए और लोगो को इसके फायदे और नुकसान से वाकिफ कराया जाए !

Social Media क्या है What Is Social Media In Hindi


Social Media क्या है? What Is Social Media In Hindi 


सोशल मीडिया इंटरनेट का ही पार्ट है जिस के कारण ही हमें ये अलग अलग प्लेटफार्म मिलते है! जिससे हम अपने दोस्तों ,रिश्तेदारों के साथ साथ और अन्य लोगो से भी संपर्क साध सकते है! उनसे बातचीत कर सकते है उनसे अपने विचारो का आदान प्रदान कर सकते है! इसके द्वारा लोगो का interest किस चीज़ में है! वो पता लगा सकते है दुसरो के बारे में अधिक से अधिक जान सकते है! इसके अलावा आप अपने हुनर को लोगों तक पहुंचा सकते है!

> One Time Password (OTP) क्या होता है?

> BHIM App क्या है?

देश विदेश में क्या घटित हो रहा है पल भर में जान सकते है ! सोशल मीडिया एक प्रकार से नेटवर्क मार्केटिंग की तरह ही काम करती है! एक व्यक्ति से अनेक व्यक्ति आपस में जुड़े हुए होते है और ये सिलसिला दिन पर दिन बढ़ रहा है! ये किसी को भी रातों रात स्टार बना सकती है और किसी को बदनाम भी कर सकती है! 


सोशल मीडिया जहाँ तक सकरात्मक भूमिका अदा करता है! वही कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल करने से भी परहेज नहीं करते ! आपने बहुत बार देखा भी होगा सोशल मीडिया के जरिये किया अपराध साइबर क्राइम के तहत आता है !


सोशल मीडिया का इस्तेमाल कैसे किया जाता है ?


सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफार्म उपलब्ध है! जैसे कोई वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म तो कोई फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म तो किसी पर दोनों ही उपलब्ध है! अब जानते है हम इनका यूज़ कैसे कर सकते है?

किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाने के लिए हमें जरुरत होती है! एक EMAIL ID और एक मोबाइल नंबर की फिर हमें उस प्लेटफार्म पर sign up करना होता है! और अपनी डिटेल के साथ साथ अपना मोबाइल नंबर और ईमेल id फिल करनी होती है! जिससे उस प्लेटफार्म पर हमारी एक वर्चुअल पहचान बन जाती है और हम उससे यूज़ कर पाते है!


Social Media का इस्तेमाल क्यों किया जाता है 


सोशल मीडिया का इस्तेमाल हर आदमी अपनी जरुरत के हिसाब से करता है! और करना भी चाहिए नहीं तो फायदे की बजाय नुक़सान भी हो सकता है! कोई सोशल मीडिया का यूज़ मनोंरजन के लिए करता है! तो कोई पैसा कमाने के लिए तो कोई टाइम पास करने के लिए !

  • सोशल मीडिया टाइम पास करने वालो के लिए एक अच्छा साधन है! 
  • कुछ लोग अपने मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते है! 
  • कुछ लोग इसका इस्तेमाल अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए करते है! 
  • बहुत से  लोग लत लगने के कारण भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है! 
  • कुछ लोग नए दोस्त बनाने के लिए भी सोशल मीडिया का उपयोग करते है! 
  • बहुत से लोग जानकारी बढ़ाने के साथ साथ समय के साथ अपडेट रहने के लिए भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है! कुछ लोग नेटवर्क बनाने के लिए भी सोशल मीडिया का यूज़ करते है!
  • और बहुत से लोग पैसा कमाने के लिए भी सोशल मीडिया का यूज़ करते है !


Social Media के फायदे और नुकसान ( Advantages and Disadvantages of Social Media )

तो आइये अब जान लेते है सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान के बारे में हर चीज़ के फायदे के साथ साथ नुकसान भी संभव है! पहले हम जान लेते है सोशल मीडिया के फायदे के बारे में 

Social Media क्या है What Is Social Media In Hindi


Social Media के फायदे (Advantages of Social Media)


1.इसकी मदद से हम तेज गति से संचार व्यवस्था को चला सकते है! अगर कही भी हमें कोई भी सन्देश पहुँचाना है! चाहे वो पर्सनल सन्देश हो या सार्वजानिक आर्डर हम चंद मिंटो में उसका आदान प्रदान कर सकते है! पहले लोग डाक द्वारा सन्देश भेजते थे! लेकिन अब एक मेल से सब काम हो जाता है फोटो वीडियो आदि को हम पल भर में शेयर कर सकते है!

2.सोशल मीडिया पर जानकारी का भण्डार है ये बात सही है! की कुछ जानकारी गलत भी हो सकती है लेकिन आज के समय में हमें कुछ भी सर्च करना होता है! तो हम सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है!


3.सोशल मीडिया के कारण ही हम चंद मिनटों में बहुत से लोगो के पास सुचना शेयर कर सकते है! 


4.सोशल मीडिया के जरिये ही हम दुनिया के सामने अपनी बात रख सकते है! जिससे लोग हमारे बारे में जान पाएंगे !और हमसे जुड़ पाएंगे !


5.ये भी सच है की सोशल मीडिया ने हज़्ज़ारो लोगो को रोजगार भी दे रखा है! जिस कारण से लाखो करोड़ो परिवार अपना गुजर बसर करते है! सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म भी है! जहां आपको नाम के साथ साथ पैसा भी कमाने का मौका मिलता है !


6.सोशल मीडिया के जरिये ही आप अपनी योग्यता को बिना किसी की मदद से लोगो तक पहुंचा सकते हो! चाहे आपमें कोई भी योग्यता हो लिखने की बोलने की वीडियो बनाने की या फोटो खींचने, इसके जरिये आप बहुत कम समय में बहुत से लोगो से जुड़ सकते है!


7.इसके जरिये आप अपने नए नए दोस्त भी बना सकते है! लेकिन आप इन पर भरोसा करे ये मुमकिन नहीं है !

Social Media के फायदे


8.सोशल मीडिया टाइम पास का सबसे अच्छा साधन है! सबसे बड़ी ये बात है ये आपके इंटरेस्ट के हिसाब से आपको कंटेंट दिखाता है! जो आपको बेहद पसंद आता है और आपका समय अच्छा पास हो जाता है!


9.अगर आप कोई बिज़नेस करते है! तो आप सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रोडक्ट्स का विज्ञापन भी लोगो तक पहुंचा सकते है ! जिससे आपको काम समय में ढेर सारे लोगो तक पहुँच मिल जाती है !


10.इसके कारण ही आप हमेशा अपने दोस्तों से जुड़े रहते हो !


11.सोशल मीडिया के माध्यम से आप विदेशो में रह रहे अपने रिश्तेदारों से बात कर सकते हो उन्हें वीडियो कालिंग कर सकते हो ! उन्हें देख सकते हो !


12.सोशल मीडिया के माध्यम से आप अपने डाक्यूमेंट्स को किसी भी समय कही पर भी भेज सकते हो !


13.इसके माध्यम से हम अपंने विचारो को दुसरो से साँझा कर सकते है!


14.शिक्षा के लिहाज से हाल ही के दिनों में सोशल मीडिया काफी मददगार साबित हुआ है! हाल ही में कोरोना के चलते बच्चो की ऑनलाइन क्लास लगाई गयी ! बिना सोशल मीडिया के ये काम बिलकुल भी मुमकिन नहीं था !


15.सोशल मीडिया के द्वारा आप समाज में जागरूकता ला सकते हो ! लोगो को अच्छे काम के लिए प्रेरित कर सकते हो !


16.सोशल मीडिया से आप कमाई भी कर सकते हो बहुत से प्लेटफार्म आप को ये सुविधा प्रोवाइड कराते है !


सोशल मीडिया के नुकसान (Disadvantages of social media) 

1.सोशल मीडिया के जरिये ही हैकिंग की जाती है! लोगो के अकाउंट को हैक कर लिया जाता है और उसका गलत यूज़ किया जा सकता है !

2.सोशल मीडिया के जरिये धोखाधड़ी भी की जाती है!

3.सोशल मीडिया पर बनाये दोस्तों पर विश्वास नहीं किया जा सकता ! आप कभी भी धोखे का शिकार हो सकते हो !

4.इसके माध्यम से आपकी गोपनीयता खतरे में पड़ गयी है सोशल मीडिया आपके हर कदम पर नज़र रखे हुए है! आप क्या करते है क्या देखते है आपका इंटरेस्ट किस चीज़ में है !

5.सोशल मीडिया के जरिये कुछ अराजक तत्व अराजकता भी फैला सकते है! समाज व् देश को खतरे में झोंकने का काम भी करते है !

6.सोशल मीडिया की लत लगने से आपका काफी समय ख़राब हो जाता है! लगातार कई कई घंटे खराब हो जा जाते है!

7.इसके माध्यम से लोग किसी को बदनाम करना चाहे तो आसानी से उसके फोटो वीडियो आदि का गलत उपयोग करके उसको बदनाम कर सकते है !

8.इसके जरिये हमारा पर्सनल डाटा का लीक होने का खतरा रहता है! 

9.लगातार सोशल मीडिया का उपयोग करते रहने से आंखों पर भी बुरा असर पड़ता है! इसीलिए बहुत कम समय के लिए ही सोशल मीडिया का उपयोग करना चाहिए !

10.सोशल मीडिया की दुनिया आपको आपकी रियल लाइफ से काट देती है! 

ये तो हमने बात की सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान की जैसे हर सिक्के के दो पहलू होते है उसी प्रकार सोशल मीडिया के भी नुकसान और फायदे दोनों ही है !

Social Media क्या है What Is Social Media In Hindi

Famous Social Media Platform

अब हम आपको बताते है कुछ फेमस सोशल मीडिया प्लेटफार्म के बारे में

  • Facebook
  • WhatsApp 
  • Youtube
  • Twitter 
  • Instagram
  • WeChat
  • skype
  • Snapchat
  • Linkedin
  • Reddit’s
  • Mix
  • Qzone
  • TikTok
  • QQ
  • Tumbler
  • Pinterest
  • Telegram
  • Myspace
  • Quora
  • Zoom
  • Meetup


ये कुछ सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिनका बहुत से लोग यूज़ करते है ! अलग अलग देशो में अलग अलग प्लेटफार्म का अपना स्थान है !

आज आप ने जाना Social Media क्या है? और इसके फायदे और नुकसान क्या क्या है? हम उम्मीद करते है आपको हमारा आज का ये लेख Social Media क्या है? What Is Social Media In Hindi बहुत पसंद आया होगा ! अगर ये आपको हेल्पफुल लगा तो इससे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे है! अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ा कोई भी सुझाव है! तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है! और जुड़े रहे हमसे इसी प्रकार के लेख आपकी अपनी भाषा हिंदी में पढ़ने के लिए है!

Spread the love

1 thought on “Social Media क्या है? What Is Social Media In Hindi”

Leave a Comment