आज का हमारा लेख है देसी ट्विटर पर जैसा की आपने हमारे लेख का Title ‘Koo App क्या है और कैसे इस्तेमाल करे जानिए पूरी जानकारी हिंदी में’ तो पढ़ ही लिया होगा !
पिछले दिनों भारत में बहुत से Chinese Apps को बंद कर दिया गया है! जिनमे Tiktok , Snack video , share it, Helo आदि बहुत से Apps शामिल थे! यह लिस्ट बहुत लंबी है ! इसी के चलते भारत में बहुत से App Developers को आत्मनिर्भर भारत के तहत app develop करने का मौका मिला ! और इस मौके को बहुत से App डेवेलपर्स ने बहुत ही अच्छे तरीके से भुनाया ! जितने भी Chinese Apps को बंद कर दिया गया था! अब उनके विकल्प को तलाशना ही इन डेवेलपर्स के सामने एक चुनौती थी! परन्तु इस मौके को भारतीय app डेवेलपर्स ने बहुत अच्छी तरह यूज़ किया !
अभी हाल ही में आत्मनिर्भर भारत के तहत Koo App को भी Develop किया गया हैं! ये पूर्ण रूप से भारत का App है! और इसको बहुत सी स्थानीय भाषाओं में पेश किया गया है !
Koo App क्या है?
Koo App एक प्रकार से भारत का ट्विटर भी कहा जा सकता है! यह एक माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट है! जिस पर हम 400 करेक्टर का मेसेज या 1 मिनट की वीडियो पोस्ट कर सकते है! जिस प्रकार हम ट्विटर पर ट्वीट करते है! बिलकुल उसी तरह हम Koo App पर भी अपने विचार साझा कर सकते है!
आप इसे ट्विटर का विकल्प मान सकते है जैसे हम बहुत से मुद्दों पर अपने विचार ट्विटर पर दुसरो से साझा करते है! फिर चाहे वो लिखित में हो या वो वीडियो के रूप में हो उसी प्रकार हमें Koo App पर ये विकल्प मिलता है! इसका वेब Version भी यूज़ किया जा सकता है!
Koo App का Founder कौन है?
इस App को Develop करने का पूरा श्रेय जाता है प्रमेय राधाकृष्णनन और मयंक बिदवात्का को ! जिन्होंने इसको भारत की जनता के समक्ष पेश किया मार्च 2020 को ! ताकि भारत के लोग अपने ही देश में अपनी ही भाषा में अपने इस ऐप्प को यूज़ कर सके !
इस App ने Augest 2020 में इंडियन गवर्नमेंट आत्मनिर्भर App इनोवेशन चैलेंज जीता था ! यह ios के साथ साथ एंड्राइड पर भी काम करता है !
Koo App की विशेषता क्या है?
Koo App छ: भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है जिनमे मुख़्यत: हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलगु, मराठी और इंग्लिश है! और जल्दी ही ये बारह और स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध होने वाला है! इसीलिए आप इस ऐप्प को अपनी भाषा में यूज़ कर सकते है!
यहाँ पर आप अपने दोस्तों को भी Invite कर सकते है और उनको भी कू ऐप्प ज्वाइन करा सकते हो !इस ऐप्प में आपको WhatsApp Updates का ऑप्शन भी मिल जाता है! यहाँ पर आपको detailed statistics का ऑप्शन भी मिलता है जहाँ पर आप Daily,Weekly,Monthly स्टेटिस्टिक्स का पता कर सकते हो! इसके साथ साथ यहाँ पर हमें ट्रेंडिंग हैशटैग का ऑप्शन भी मिलता है! इनके अलावा आपको और भी बहुत से ऑप्शन आपको मिल जाते है!
Koo App Download और इस्तेमाल कैसे करे ?
सबसे पहले आप को अपने प्लेस्टोर पर जाना है! और वहां पर आपको सर्च करना है Koo App . अब यहाँ से आप इस App को डाउनलोड और इंस्टाल कर पाएंगे! इसको 4.6 स्टार की रेटिंग मिली हुई है! और यह 11 MB की ऐप्प है और इसके एक मिलियन से भी अधिक डाउनलोड हो चुके है! फिर जैसे ही आप इसको ओपन करते है
सबसे पहले आपको अपनी भाषा सेलेक्ट करनी है! उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है! जिस पर आपको OTP मिलेगा ! OTP वेरीफाई के बाद आप एंटर कर जाते है अपनी प्रोफाइल पर यहाँ पर आपको अपनी प्रोफाइल कम्पलीट करनी है!
फिर क्या था जैसे ही आप अपनी प्रोफाइल कम्पलीट कर लेते है बस अब आप Koo ऐप्प को यूज़ कर पाएंगे!
Koo App पर क्या कर सकते है ?
इस प्लेटफार्म पर हम पोस्ट ,वीडियो,फोटो आदि शेयर कर सकते है! इसी ऐप्प पर Users एक दूसरे से DM के जरिये भी चैटिंग कर सकते है! इस पर माइक्रो ब्लॉग्गिंग भी कर सकते है इसके साथ ही पोल भी कंडक्ट कर सकते है
Koo App एक प्रकार से ट्विटर का विकल्प कहा जा सकता है! इस ऐप्प का जिक्र प्रधानमंत्री मोदी मन की बात में भी कर चुके है ! हमारे माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेंदर मोदी भी Koo App को ज्वाइन कर चुके है! इनके साथ साथ बहुत बड़ी बड़ी हस्तियां भी Koo App पर है! अपनी भाषा का ये ऐप्प लगातार लोकप्रिय होता जा रहा हैं !
उम्मीद करता हूँ आपको आज का हमारा ये लेख Koo App क्या है और कैसे इस्तेमाल करे जानिए पूरी जानकारी हिंदी में बहुत पसंद आया होगा! अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल है! तो आप हमें मेल कर सकते है या कमेंट के जरिये हमारे तक पहुंचा सकते है! अगर आपको हमारा ये लेख बहुत पसंद आया तो आप इससे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जरूर साझा करे !