आज का हमारा लेख है Google Play Services Keeps Stopping Error कैसे ठीक करें ! अगर आप सभी Android यूजर है तो आपने अपने फ़ोन में Google Play Store तो जरूर देखा ही होगा उसके साथ साथ उससे मिलता जुलता एक App और आपको देखने को जरूर मिला होगा जिसका नाम है!
Google Play Services. जब कभी भी आप गूगल प्ले स्टोर से कोई Game डाउनलोड करते है! तो इसको Run करने के लिए हमारे फ़ोन को Google Play Services की जरुरत पड़ती है Google Play Services सभी Android Mobiles में By Default आता है!
इसको समय समय पर अपडेट करना होता है! ताकि हमारा मोबाइल लगातार अच्छे से काम करता रहे है! इसको कुछ परमिशन की भी जरुरत होती है !
आज के लेख में हम Google Play Services के एक Error के बारे में बात करने वाले है! किस प्रकार आप इस Error को दूर कर सकते है! लेकिन सबसे पहले आपको जान लेना चाहिए की Google Play Services क्या है ?
Google Play Services क्या है?
Google Play Services API का एक पैकेज होता है! ( ऐसी बहुत सी चीज़े जो Programmers को Assist करते है! और Allow करते है Apps को आपस में एक दूसरे के साथ आसानी से कम्यूनिकेट करने के लिए ) जो यह Ensure करेगा की कैसे बहुत कम Apps Run करने के लिए Android OS Update के ऊपर डिपेंडेंट हो ! यह एक प्रकार का App है जो एंड्राइड सिस्टम के साथ Close तरीके से लिंक होता है !
अब हम आपको Step By Step इस Error के Solution के बारे में बताएंगे !
How to Fix Google Play Services Keeps Stopping Error
Step 1 : सबसे पहले तो हमें अपने फ़ोन को अपडेट रखना है! और साथ ही साथ Google Play Services को भी Up To Date रखना ! आपको चेक कर लेना है की Google Play Services का लेटेस्ट Version Up To Date है या नहीं
वैसे तो Google Play Services अपने आप ही मोबाइल के बैकग्राउंड में Automatically Update होता रहता है लेकिन फिर भी आपको चेक करना है !
Step 2 : अब आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना है Password & Security पर क्लिक करना है! फिर आपको Privacy पर क्लिक करना है! वहाँ आपको Special App Acess के ऑप्शन के अंदर Device Admin App पर क्लिक करना है!
फिर आपको एक नया ऑप्शन Find My Device पर क्लिक करना है! यहाँ पर आपको ये कन्फर्म करना है की ये ऑप्शन Find My Device Deactivate है या नहीं , अगर ये Deactivate नहीं है! तो आपको ये Deactivate करना होगा !
Step 3 : आपको अपने मोबाइल की Setting में जाना है यहाँ पर आपको Apps का ऑप्शन दिखाई देगा !इस पर आपको क्लिक करना है फिर आपको Manage App का ऑप्शन दिखाई देगा !
उस पर आपको क्लिक करना है फिर आपके सामने बहुत से Apps की लिस्ट आ जायेगी आपको यहाँ सर्च करना है! Google Play Services . अब आपको इस पर क्लिक करना है!
फिर आपको Google Play Services के ऑप्शन के अंदर निचे की तरफ 3 ऑप्शन दिखाई देंगे ! Force stop , Uninstall Update , और Clear Data . अब आपको पहले Uninstall Updates कर देना है
अब आपको देख लेना है! अगर आपकी Problem Solve हो जाती है तो ठीक है! नहीं तो आपको अगले Step की और बढ़ जाना है !
यह भी पढ़े :
> Cryptocurrency क्या है और यह कैसे काम करती है ?
> Social Media क्या है What Is Social Media In Hindi
Step 4 : अब आपको Google Play Services का Clear Cache कर देना है! फिर उसके बाद आपको Clear Data कर देना है अब आपको अपने मोबाइल को कर देना है रीस्टार्ट !
इससे आपकी मोबाइल ये Google Play Services Keeps Stopping की समस्या का समाधान हो जाएगा !
आप हमारी Youtube Video को देखकर भी अपने समस्या से छुटकारा पा सकते है! वीडियो देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें !
आप हमसे हमारे Youtube Channel पर भी जुड़ सकते है !
उम्मीद करते है आपको आज का हमारा ये लेख ‘Google Play Services Keeps Stopping Error कैसे ठीक करें!‘ जरूर पसंद आया होगा ! आज के लेख में हमने आपको आपके मोबाइल से जुडी एक समस्या के समाधान के बारे में बताया ! अगर आप भी इस प्रकार की समस्या से परेशान है तो आप ऊपर लिखित Steps का पालन जरूर करें ! आपकी समस्या का समाधान सतप्रतिशत हो जाएगा ! अगर आपको ये लेख फायदेमंद लगा तो इससे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे ! और जुड़े रहे हमसे इसी तरह आपकी अपनी हिंदी भाषा में मज़ेदार लेख पढ़ने के लिए !
Ye Sab try Kr liya To bhi Koi samadhan nahi mil raha thoda time ye ana ruk jata hai or fir sabhi application keep stopping btanane lagte hai
Problem solve nhi hua yaar😭😭😭