अगर आप iPhone यूजर है तो आज का हमारा ये लेख ‘Apple iPhone 14 Series कौनसा नया फ़ीचर लांच होने वाला है जाने पूरी Detail’ आप ही के लिए है! आज के लेख में हम आपको बताने वाले है! Apple iPhone 14 Series से जुडी एक महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में
Apple iPhone के नए नए मॉडल हर साल लांच करता है! हर साल की तरह इस साल 2021 में भी Apple अपना नया मॉडल लांच करने वाला है! जिससे नाम दिया गया है iPhone 13 . हर बार की तरह Apple अपने मॉडल में कुछ न कुछ नया पेश करता है!
Apple अपनी हर लॉन्चिंग के बाद अपकमिंग मॉडल की तैयारियों में बड़े जोर शोर से जुट जाता है उम्मीद यह भी है! की 2022 तक Apple iPhone 14 Series को लांच कर सकता है!
इसी के चलते एक खुलासा हुआ है की Apple iPhone 14 Series में अब तक का अपना सबसे बड़ा कैमरा 48MP और 64 MP लांच कर सकता है!
Apple iPhone 14 Series होगी जबरदस्त कैमरे से लेस
वैसे भी Apple के सभी मॉडल में जो भी कैमरा क़्वालिटी मिलती है! अगर उसकी तुलना दूसरे ब्रांड्स से करे तो वो बेहतरीन ही मिलती है! Apple iPhone 12 का 12 मेगा पिक्सल वाला कैमरा भी 64 मेगा पिक्सल को टक्कर देता है!
आपको पता है की आजकल मार्किट में बहुत सी स्मार्टफोन कंपनी 108 MP कैमरा वाले फ़ोन लांच कर रही है! शायद Apple के सामने ये मजबूरी है! उसे मार्किट में बने रहने के लिए ये कदम समय रहते उठाना भी सही है!
उन्ही कंपनी को देखते हुए शायद Apple को भी लगा की एक अच्छे कैमरा क़्वालिटी के साथ अपने iPhone को मार्किट में उतारा जाए !
ये भी पढ़े:
> Google play services keeps stopping error कैसे ठीक करें !
आप सोच सकते है! अगर Apple का 12 MP वाला कैमरा 64 MP को टक्कर दे सकता है! तो 64 MP के कैमरा की क़्वालिटी कितनी दमदार होगी !
यही नहीं Apple iPhone 14 Series के 64 MP के मेन कैमरा के साथ 12 MP का एक अन्य कैमरा भी दिया जाएगा ! एक रिपोर्ट के मुताबिक Apple का ये 64 MP वाला iPhone 8k वीडियो को रिकॉर्ड करने में भी सक्षम होगा !
क्या आपको पता है अभी तक iPhone का लेटेस्ट मॉडल सिर्फ 4k वीडियो ही रिकॉर्ड करने में सक्षम है
Apple iPhone 14 Other Specification
अगर हम अन्य specification की बात करें तो Apple iPhone 14 में एक Under Display FaceID सिस्टम का सपोर्ट दिया जा सकता है! जिसके कारण आने वाले दिनों में iPhone की display में छोटा notch display भी देखने को मिल सकता है!
iPhone 14 के बेस वैरिएंट में डिस्प्ले 6.1 इंच की देखने को मिल सकती है! जबकि इसके प्रो मॉडल में 6.7 इंच की डिस्प्ले पेश की जा सकती है!
उम्मीद करते है! आपको हमारे द्वारा दी गयी ये जानकारी ‘Apple iPhone 14 Series कौनसा नया फ़ीचर लांच होने वाला है! जाने पूरी Detail’ पसंद आयी होगी ! अगर ये आपके लिए जरा सी भी फायदेमंद साबित होती है! तो इससे आप सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करे ! ताकि किसी और iPhone यूजर तक ये जानकारी पहुँच सके ! ऐसे ही हिंदी लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहिये हमसे हमारे सोशल प्लेटफार्म पर भी !
Saved as a favorite, I really like your website!