आज का हमारा लेख है” DOWNLOAD करे APNA App और पाए अपनी मनपसंद JOB” आज के समय में भारत जैसे देश में बेरोजगारी की समस्या बहुत तेजी से बढ़ रही है! इसके साथ ही जो काबिलियत रखने वाले युवा है! उन्हें मार्गदर्शन की भी आवश्यकता है!
कॉलेज पूरा होने के बाद युवा नौकरी की तलाश में भटकता है! लेकिन वो अपने आस पास निकलने वाली नौकरियों से अनजान रहता है! आज के लेख में हम आपको एक ऐसे ही APP के बारे में डिटेल से बताने वाले है जिसके कारण आप अपने आसपास ही अच्छी नौकरी पा सकते है!
APNA App क्या है ( What is APNA App )
Apna App एक फ्री जॉब सर्च App है! जिसकी मदद से आप अपनी मनपसंद जॉब अच्छी सेलरी के साथ अपने आस पास ही पा सकते है इस App को आप हिंदी english जिस भी भाषा में चाहे यूज़ कर सकते है!

इस App की सहायता से मनपसंद नौकरी पाना बहुत आसान है! इस App में आपको 70+ केटेगरी में जॉब्स मिल सकती है आप का इंटरेस्ट जिस जॉब में आप उसी के अनुसार या अपनी क्वालिफिकेशन के आधार पर अपनी प्रोफाइल बना कर नौकरी पा सकते है!
APNA App को यूज़ करना भी बिलकुल आसान है! सिर्फ 5 मिनट से भी कम समय में आप इस App पर अपनी प्रोफाइल बना सकते है! और जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते है!
ये App भारत के सबसे बड़े पेशेवर नेटवर्किंग प्लेटफार्म APNA ने पेश किया है! इनका उद्देश्य है की मजदूरों के साथ साथ जो मध्यम दर्जे के कर्मचारी है! उनको इस App के माध्यम से फायदा पहुँचाया जा सके !
ये एक प्रकार का linkdin जैसा अपना made in india प्रोफेशनल सोशल मीडिया प्लेटफार्म है!
APNA App की विशेषता
इस App के अंदर आप जब चाहे आप अपनी प्रोफाइल में बदलाव कर सकते है! आप अपनी इच्छा के अनुसार कभी भी job type को बदल सकते है
यहाँ पर आपको Groups बनाने का ऑप्शन मिलता है जैसे:
Job Type Groups ,Business Groups ,Govt Exam Groups ,Learn English Groups जिनके माध्यम से आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते है! साथ ही साथ english भी सीख सकते है ! एक दूसरे की हेल्प कर सकते है अपने दोस्तों रिश्तेदारों को भी नौकरी दिलवाने कोशिश कर सकते है
इस App की मदद से आप अपनी फील्ड के लोगो से directly connect कर पाओगे ! यहाँ पर आपको fresher ,professional ,और popular हर प्रकार के लोग मिल जाते है
यह भी पढ़े :
> Youtube Shorts क्या है जानिये हिंदी में !
> आयुष्मान भारत योजना क्या है जानिये पूरी जानकारी हिंदी में
इस App में आपको एक नोटिफिकेशन का ऑप्शन भी मिलता है
यहाँ पर आपको interview expert भी मिल जाते है जिनसे आप डायरेक्ट बात कर सकते है
अपना App में आपको 70+ केटेगरी में जॉब्स मिल सकती है! बहुत सी कंपनी जैसे amazon ,bluestar ,byju fortis इसके माध्यम से भी सिलेक्शन करती है!
इस App के माध्यम से आप प्रोफेशनल लोगो से जुड़ पाओगे ! उनसे मदद ले पाओगे ! उनसे अपने विचार साझा कर पाओगे !
इस प्लेटफार्म पर आपको अपनी फील्ड से जुड़े टॉप लोग मिलेंगे ! जो आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित होंगे !
APNA App Reviews
इस App को प्लेस्टोर पर 4.3 स्टार की रेटिंग दी गयी है! इसके साथ साथ आप प्लेस्टोर पर जा कर लोगो के इस App के बारे में rieview भी पढ़ सकते है! ये 16 MB का App है इस App को लगभग 60 लाख लोग इस्तेमाल कर रहे है जो इसके एक्टिव यूजर है !
Apna App गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है ! आप नीचे क्लिक करके भी इससे डाउनलोड कर सकते है
APNA APP DOWNLOAD HERE
Apna App को कैसे यूज़ करे
आपको ऊपर दिए लिंक से Apna App को डाउनलोड करना है ! उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाल कर वेरीफाई करवाना है! फिर एक प्रोफाइल बनानी है जिसको विजिटिंग कार्ड बोलते है!
यहाँ पर आपको आपका नाम ,एजुकेशन ,जॉब टाइप ,और शहर डाल कर ओके कर देना है बस आपकी क्रिएट हो चुकी है! अब आप आ जाते है! इस App के डेशबोर्ड पर जहाँ आपको मिलती है! ढेर सारीं जॉब्स जो आपको अच्छी लगे अप्लाई कर दीजिए !
मजदूरों को रोजगार देने के लिए APNA ने NSDC से मिलाया हाथ
अभी हाल ही में भारत के सबसे बड़े पेशेवर नेट्वोर्किंग प्लेटफार्म (APNA ) ने NSDC ( NATIONAL SKILL DEVELOPMENT CORPORATION ) से साझेदारी की है! इस साझेदारी के कारण बिचले दर्जे के कर्मचारियों के साथ साथ मजदूरों को भी फायदा होगा ! इन लोगो को पहला प्रोफ़ेशनल प्लेटफार्म मिल जाएगा है!
पहली बार कैंडिडेट्स अपने कार्यछेत्र और कौशल के आधार पर अलग अलग समुदाय का हिस्सा बन सकेगा! इसका मुख्य उद्देश्य तो इन कर्मचारियों और मजदूरों तक मदद पहुँचाने का है! इनको इस App के माध्यम से कौशल विकास संसाधनों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है !
इस App के जरिये आप मुफ्त क्लास लगा कर परिशिक्षण पा सकते है! जो लोग NSDC के जो शुल्क आधारित कार्यक्रम के माध्यम से परिशिक्षण लेना चाहते है! यह उनको भी हेल्प करता है !
यह NSDC के द्वारा चलाये जा रहे PMKVY जैसे सरकारी योजनाओं के तहत नामांकित ट्रेनीज़ के लिए भी उपलब्ध है!
उम्मीद करते है आप को हमारा ये लेख “DOWNLOAD करे APNA App और पाए अपनी मनपसंद JOB” पसंद आया होगा ! अगर आपको हमारा ये लेख जरा सा भी फायदेमंद लगा तो प्लीज इससे अपने उन दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे जो नौकरी की तलाश कर रहे है ! क्या पता शायद ये उनके लिए फायदेमंद साबित हो ! ऐसे ही हिंदी लेख अपनी भाषा में पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहे हमारे सभी सोशल प्लेटफार्म पर भी !