अब Whatsapp पर भी दिखेगी Instagram Reels जल्द होने वाला है नया फ़ीचर लांच

जैसा की आपने हमारे आज के लेख की हैडलाइन “अब Whatsapp पर भी दिखेगी Instagram Reels जल्द होने वाला है नया फ़ीचर लांच” तो पढ़ ही ली है! उसके साथ साथ आज के इस लेख में आप एक और नए व्हाट्सप्प के फीचर के बारे में जानेंगे! जैसा की आप सब जानते है Whatsapp एक Instant Messeging App है! इसने समय समय पर अपने users की सुविधा के लिए ख़ास और उपयोगी फीचर लांच किए है! 

अपने यूजर के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी आये दिन कुछ न कुछ नए फ़ीचर पेश करती रहती है! 

वही एक बार फिर Whatsapp यूजर के लिए एक नयी खुशखबरी है! कि whatsapp पर जल्द ही आपको Instagram Reels देखने को मिल सकती है! आप जल्दी ही whatsapp पर insta reels का आनंद ले पाएंगे !

अब Whatsapp पर भी दिखेगी Instagram Reels जल्द होने वाला है नया फ़ीचर लांच

यह भी पढ़े :

> Download करें APNA App और पाएं अपनी मनपसंद JOB 

> Cryptocurrency क्या है और यह कैसे काम करती है?

जैसा की आप सब जानते है Whatsapp ,फेसबुक का ही प्रोडक्ट है ! तो फेसबुक ने फैसला किया है! की Whatsapp यूजर को एक नया एक्सपीरियंस मिले उसके लिए फेसबुक ने इस नए फीचर की टेस्टिंग भी शुरू कर दी हैं! 

जिसके बाद आपको Whatsapp पर एक अलग से नया tab देखने को मिल सकता है जिसपर क्लिक करके आप instagram reels का आनंद ले पाएंगे !

WBETAINFO के अनुसार आपको Whatsapp पर अलग से टैब मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा ! जैसे ही आप क्लिक करेंगे आप Insta Reels देख पाओगे !फेसबुक इससे जल्दी ही रोलआउट करने का प्लान बना रही है! जबकि कंपनी ने इसकी कोई भी आधिकारिक पुस्टि नहीं की है! ये सिर्फ एक रिपोर्ट के हवाले से हम आपको बता रहे है! 

इसी रिपोर्ट के अनुसार ये उम्मीद जताई जा रही हैं यूजर को जयादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा !

बिना मोबाइल कनेक्शन के चलेगा Whatsapp 

कुछ समय पहले आयी एक और रिपोर्ट में ये दावा किया गया था! की Whatsapp जल्दी ही एक नया फीचर लाने वाला है! जिसके बाद यूजर को डेस्कटॉप या लैपटॉप पर Whatsapp चलाने के लिए मोबाइल की आवश्यकता नहीं पड़ेगी है! 

इसका मतलब ये है की यूजर बिना मोबाइल फ़ोन के अपने लैपटॉप पर WhatApp चला सकेंगे ! जबकि अब तक आप Whatsapp Web का यूज़ करने के लिए आपको Whatsapp से कनेक्ट करना पड़ता था !

जबकि अब अगर आपके आस पास आपका मोबाइल नहीं है! तो भी आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर Whatsapp चला सकेंगे!

उम्मीद करता हु आपको आज का हमारा ये लेख “अब Whatsapp पर भी दिखेगी Instagram Reels जल्द होने वाला है! नया फ़ीचर लांच” जरूर पसंद आया होगा ! अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी ये जानकारी अच्छी लगी और फायदेमंद लगी तो प्लीज इससे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे! और ऐसे ही अच्छे अच्छे लेख आपकी भाषा हिंदी में पढ़ने के लिए जुड़े रहिये हमारे सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से!

Spread the love

Leave a Comment