INVALID INPUT ERROR PROBLEM कैसे ठीक करें

आज का हमारा लेख है INVALID INPUT ERROR PROBLEM कैसे ठीक करें ! मोबाइल आज के समय में हर किसी के पास है चाहे वो छोटा हो या बड़ा और समय के साथ साथ टेक्नोलॉजी में बदलाव के कारण जीवन सुगम भी बन रहा है!

आये दिन मोबाइल कंपनी कुछ न कुछ नया अपने मॉडल्स में लेकर आती रहती है! और उसी बदलाव के बीच कुछ समस्याएं भी न चाहते हुए भी आ ही जाती है ! और आज हम इस लेख में ऐसी ही एक समस्या के समाधान के बारे में बताएंगे जो अक्सर आपको अपने मोबाइल में देखने को मिलती है !

अगर आपके मोबाइल में बार बार INVALID INPUT का pop Up आ रहा है! यह Error हर 10 से 15 सेकंड के अंतराल पर आपके मोबाइल की स्क्रीन पर आ जाता है! जिस कारण से आप इस Error से काफी  काफी परेशान चुके है!

तो आज का ये लेख आप ही के लिए है! आज के इस लेख में मैं आपको इस Error का Solution बताने वाला हूँ लेकिन सबसे पहले आपको ये जान लेना चाहिए की ये Error किस वजह से आता है!

Invalid Input Meaning in Hindi : आपके द्वारा दिया गया निर्देश अमान्य  है !

INVALID INPUT ERROR PROBLEM कैसे ठीक करें

INVALID INPUT ERROR PROBLEM कैसे ठीक करें


अगर बार बार आपको invalid input दिखाई दे तो ये SIM Toolkit Error हो सकता है! इस Error को दूर करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे !

STEP 1: सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल की सिम निकाल लेनी है! सिम टर्मिनल को साफ़ कॉटन से हलके हाथो से साफ़ कर लेना है! फिर आपको दोबारा से अपने मोबाइल में सिम को डाल देना है और अपने मोबाइल को रिबूट कर देना ! 

फिर आपको अपने मोबाइल को कुछ देर बाद ऐसे ही रख कर चेक कर लेना है! अगर ये प्रॉब्लम ऐसे ही बानी रहती है तो आप को अगला स्टेप फॉलो करना है !


STEP 2: अब आपको चेक करना है faulty नेटवर्क सिम कौन सी है! अब आपको अपने मोबाइल में Aeroplane Mode / Flight Mode को Enable कर देना है!

और कुछ समय के लिए इंतज़ार कर लेना है! यदि फिर भी invalid input का pop up आ जाता है तो ये प्रॉब्लम आप की सिम की है!

ये भी पढ़े :


> Google play services keep stopping Error कैसे ठीक करें!


> HOW TO FIX  APP NOT INSTALLED ERROR IN HINDI.

INVALID INPUT ERROR PROBLEM कैसे ठीक करें

INVALID INPUT PROBLEM SOLUTION


STEP 3: अब अगर आपके मोबाइल में दो सिम है! तो आपको एक एक सिम डाल कर चेक कर लेना है की faulty सिम कौन सी है!

जब आपको पता चल जाए कौन सी सिम आपकी faulty है! तब आपको उस सिम को किसी दूसरे मोबाइल में डाल कर चेक कर लेना है!

STEP 4: अगर फिर भी यही प्रॉब्लम बानी रहती है तब आपको आपकी सिम को लेकर जाना है! अपने सिम के सर्विस प्रोवाइडर के ऑफिस वहां से आपको करवा लेनी है!

आपकी सिम चेंज !इस तरह इन स्टेप को फॉलो करके आप ने जाना हमारे मोबाइल में ये invalid input error आता क्यों है! और कैसे हम इसे चेक कर सकते ! और कैसे इस प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते है !

Invalid Input Airtel SIM


एयरटेल यूजर को सबसे ज्यादा ये प्रॉब्लम देखने को मिलती है! ज्यादातर एयरटेल की सिम पुरानी होने पर ये समस्या आ सकती है! और ये प्रॉब्लम सिम की होती है! न की आपके मोबाइल की आपको अपने सर्विस प्रोवाइडर के पास जा कर अपनी सिम को चेंज करवा लेना चाहिए !


उम्मीद करता हूँ हमारे द्वारा इस लेख के माध्यम से दी गयी जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी ! अगर आपके लिए ये जानकारी फायदेमंद साबित होती है! तो कृप्या करके इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करे ! और जुड़े रहे हमारे इस हिंदी ब्लॉग से जहाँ पर आपको पढ़ने को मिलते है! ऐसे ही अच्छे अच्छे लेख वो भी आपकी अपनी भाषा हिंदी में !

Spread the love

Leave a Comment