PAN CARD CORRECTION ONLINE कैसे करे अपना नाम और पता ठीक

आज के हमारे लेख में आप जानेंगे “PAN CARD CORRECTION ONLINE कैसे करे अपना नाम और पता ठीक” वो भी आपकी अपनी भाषा हिंदी में PAN CARD हमारे जरुरी दस्तावेजों में से एक है! जिसका उपयोग हम Income Tax Return भरने से लेकर बैंक में ख़ाता खुलवाने तक में करते है ! इसिलए हमारे PAN CARD में सभी जानकारी सही और सटीक होना जरुरी है 

कई बार जब हम PAN Card बनवाने जाते है तो जल्दी जल्दी में हमसे कोई गलती हो जाती है! या कई बार कोई दुकानदार भी PAN CARD  फॉर्म में भरते समय गलती कर देता है!

जिसका खामयाजा हमें भुगतना पड़ता है! आपको तो पता ही होगा !पैन कार्ड सिर्फ एक बार ही बनता है कोई भी व्यक्ति दो PAN Card नहीं बनवा सकता ! यह कानूनन अपराध है

अगर कोई ऐसा करता है! तो उस पर 10000 का जुर्माना लग सकता है या जेल हो सकती हैं! या जुर्माने के साथ साथ जेल भी हो सकती है 

अब हम बात करते है अपने PAN Card में हुई गलती को कैसे सुधार सकते है ! PAN Card में हुई गलती को सुधारने के लिए हमें घर से बाहर जाने की जरुरत नहीं है!

आज के समय में सभी के पास स्मार्टफोन है और साथ ही साथ इंटरनेट का कनेक्शन भी ! इसीलिए आप घर बैठे इस गलती को सुधार सकते है! 

PAN CARD CORRECTION ONLINE कैसे करे अपना नाम और पता ठीक

PAN CARD CORRECTION APPLICATION FORM ONLINE कैसे निकालें 

अगर आप अपने PAN CARD में हुई गलती को सुधारने की आवश्यकता महसूस करते है! तो आपको नीचे लिखे steps को फॉलो करना होगा !

Step 1: सबसे पहले आपको NSDL की वेबसाइट पर जाना होगा !यहाँ पर आपको सबसे अंतिम ऑप्शन पर क्लिक करना होगा या आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते है !

https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html

Step 2: अब आपको यहाँ पर मांगी गयी जानकारी दर्ज कर देनी है! यहाँ आपको Application Type का ऑप्शन मिलेगा यहाँ आपको Changes or Correction in existing PAN Data / Reprint PAN CARD वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है!

और सभी जानकारी भर देनी है! फिर Captcha को fill कर सबमिट कर देना है!

PAN CARD CORRECTION REQUIRED DOCUMENTS

 

Step 3: यहाँ पर आपको अपना आधार कार्ड या कोई अन्य दस्तवेज अपलोड करना होगा !

Step 4: अब आपको भुगतान करना होगा !

यह भी पढ़े :

> INVALID INPUT ERROR PROBLEM कैसे ठीक करें !

> BHIM APP क्या है ?

Step 5: यहाँ पर आपको भुगतान करने के बाद Transaction और Reference नंबर मिलेगा ! उसको आपको नोट कर लेना है और संभाल कर रखना है जो बाद में आपके बहुत काम आने वाला है !

अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा ! जिसमे आपको वो सारी डिटेल भरनी है जिस जानकारी को आप ठीक करना चाहते है !

यहाँ से आप अपने PAN CARD में हुई गलती को सुधार सकते है ! 

PAN CARD CORRECTION ONLINE कैसे करे अपना नाम और पता ठीक

PAN CARD CORRECTION FEES / CHARGES

अगर आप सही PAN CARD की कॉपी मंगवाना चाहते है तो आपको लगभग 107 रुपए का भुगतान करना होगा ! अगर आप ये भुगतान नहीं करना चाहते या आप ये कॉपी नही मंगवाना चाहते तो आप डिजिटल कॉपी को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है! जिसका आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा !

उम्मीद करते है आपको आज का हमारा ये लेख “PAN CARD CORRECTION ONLINE कैसे करे अपना नाम और पता ठीक” बहुत पसंद आया होगा ! अगर आपको ये फायदेमंद लगा तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ साँझा करे ! और जुड़े रहे हमसे हमारे सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर और पढ़ते रहे ऐसे ही अच्छे अच्छे लेख आपकी अपनी भाषा हिंदी में !

Spread the love

Leave a Comment