WHAT IS VANISH MODE ON INSTAGRAM IN HINDI

जैसा की आपने हमारा टाइटल “WHAT IS VANISH MODE ON INSTAGRAM IN HINDI” तो पढ़ ही लिया होगा ! अगर आप एंड्राइड यूजर है तो आप सोशल मीडिया का यूज़ भी जरूर करते होंगे ! जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सप्प आदि ! और हर दिन आपको अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नए नए अपडेट भी देखने को मिलते होंगे !

वैसे भी आज के समय में हर कंपनी अपने यूजर को खुश करने में लगी हुई है! और इसके लिए वो आये दिन नए नए अपडेट निकालते रहते है! ऐसे ही एक अपडेट के बारे में आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले है आज हम आपको इंस्टाग्राम से जुड़े एक अपडेट के बारे में बतांएगे!

जो इंस्टाग्राम ने हाल ही लांच किया है आज हम बात करने वाले है instagram के Vanish Mode के बारे में ! तो आइये सबसे पहले तो हम जान लेते है Vanish Mode है क्या ?

WHAT IS VANISH MODE ON INSTAGRAM IN HINDI

क्या आपको पता है Vanish Mode टेलीग्राम पर पहले से ही मौजूद है ! लेकिन इंस्टाग्राम ने इस मोड को अभी कुछ दिनों पहले हाल में लांच किया है ! Vanish Mode का ऑप्शन हमें चैटिंग वाले सेक्शन पर दिया गया है ! अगर आप ये सोच रहे है की ये एक डार्क मोड है तो कुछ गलत भी नहीं सोच रहे !और कुछ सही भी नहीं ! 

WHAT IS VANISH MODE ON INSTAGRAM IN HINDI

अगर आप अपने चैटिंग वाले सेक्शन पर Vanish Mode को Enable करते है! तो आपका चैटिंग वाला पूरा सेक्शन डार्क कलर का दिखाई देने लगता है ! इसीलिए आपका Vanish Mode को डार्क मोड समझना भी गलत नहीं हैं! और ऐसा ही दूसरी तरफ भी होता है जिस से आप चैट कर रहे होते है! उसका भी चैटिंग वाला सेक्शन Automatically डार्क हो जाता है ! 

Vanish Mode इनेबल करने के बाद आप जो भी चैटिंग करते हैं वो Automatically Vanish  हो जाती है ! अर्थात डिलीट हो जाती है और वो भी दोनों तरफ से !

INSTAGRAM VANISH MODE

ये मोड उन सभी यूजर के लिए फायदेमंद है! जो गुप्त रूप से कुछ भी मूर्खतापूर्ण या शर्मनाक आपस में साझा करना चाहते है ! और उसको सेव करके भी नहीं रखना चाहते ! 

इसके साथ साथ अगर आपका सामने वाले पर भरोसा नहीं है! और आप इस मोड को इनेबल करके उसके साथ चैट कर सकते है! लेकिन क्या आप जानते जैसे ही आप Vanish Mode को इनेबल करेंगे तो सामने वाले को भी पता चल जाता है! की आप ने Vanish Mode को इनेबल कर दिया है!

ये भी पढ़े :

PAN CARD करेक्शन ऑनलाइन कैसे करें ?

INVALID INPUT ERROR PROBLEM कैसे ठीक करें ?

क्योकि सामने वाले का चैटिंग सेक्शन भी ऑटोमेटिकली डार्क हो जाता है ! और उसके पास नोटिफिकेशन चला जाता है आप जब चाहे इससे disable भी कर सकते है ! आप यहाँ पर टाइम लिमिट भी डाल सकते है !

Instagram ने क्रॉस मेसेजिंग सेवा भी शुरू की हुई है ! इसके साथ ही आप इंस्टाग्राम पर एक साथ 50 लोगो को भी वीडियो कॉल के जरिये जोड़ सकते हो !

WHAT IS VANISH MODE ON INSTAGRAM IN HINDI

HOW TO USE VANISH MODE ON INSTAGRAM

सबसे पहले आप को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन कर लेना है! उसके बाद आपको अपने मैसेंजर को ओपन करना है! जिसके बाद आपको चैटिंग बॉक्स को ओपन करना है!

अब जिस से आप चैट करना चाहते है उसके बॉक्स को क्लिक करना है! आपको अपने स्मार्टफोन को ऊपर की तरफ स्वाइप करना है जिससे आपका Vanish Mode इनेबल हो जाएगा !

अब आप जिस को मेसेज भेजेंगे उसके पास नोटिफिकेशन चला जाएगा ! जिससे सामने वाले को Vanish Mode के इनेबल होने का पता लग जाएगा ! अगर वो आपके द्वारा भेजे गए मेसेज का स्क्रीनशॉट लेता है तो आपके पास एक नोटिफिकेशन आ जाएगा !जिससे आपको पता चल जाएगा की सामने वाले ने स्क्रीनशॉट लिया है !

आप यहाँ पर टेक्स्ट के साथ साथ ऑडियो ,वीडियो, Zip आदि फाइल को भी भेज पाएंगे ! 

HOW TO GET VANISH MODE ON INSTAGRAM

अगर अभी तक आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में VANISH MODE का ऑप्शन आपको नहीं मिला है! तो आप प्ले स्टोर पर जाकर अपने इंस्टाग्राम को अपडेट कर लीजिये ! आपको VANISH MODE का ऑप्शन मिल जाएगा !

VANISH MODE की अधिक जानकारी के लिए आप हमारी ये YOUTUBE VIDEO भी देख सकते है !

उम्मीद करता हूँ आपको आज का हमारा ये लेख “WHAT IS VANISH MODE ON INSTAGRAM IN HINDI” बहुत पसंद आया होगा ! अगर आपको हमारा आज का ये लेख ज्ञानवर्धक और फायदेमंद लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ! और जुड़े रहे हमारे इस हिंदी ब्लॉग से ऐसे ही नए नए लेख पढ़ने के लिए !

Spread the love

Leave a Comment