आज के लेख में हम जानेंगे WHAT IS ANDROID SYSTEM WEBVIEW IN HINDI. अगर आप एंड्राइड यूजर है तो आपने कभी न कभी अपने स्मार्टफोन पर ANDROID SYSTEM WEBVIEW नाम से एक APP जरूर देखा होगा !
चाहे वो आपने अपने गूगल प्ले स्टोर पर देखा हो या अपनी APP लिस्ट में ! अब सवाल ये उठता है की यह किस काम आता है और इसका यूज़ क्या है? आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में बतांएगे !
WHAT IS ANDROID SYSTEM WEBVIEW
ये गूगल के द्वारा बनाया एक PRE INSTALLED APP है जो हर एंड्राइड स्मार्टफोन में मौजूद होता है ! ANDROID SYSTEM WEBVIEW क्रोम द्वारा संचालित एक APP है जो आपके सभी प्रकार के दूसरे APPS पर कंट्रोल बनाये रखता है!
इसी की मदद से हम सभी दूसरे APPS पर इंटरनेट से सम्बंधित सामग्री देख पाते है ! इसकी परमिशन से ही थर्ड पार्टी APPS पर हम किसी भी लिंक को ओपन कर सकते है !
एंड्राइड सिस्टम WEBVIEW हमें लेटेस्ट सिक्योरिटी से भी UP TO DATE रखता है ! और इसको भी हमें समय समय पर अपडेट रखना चाहिए !
क्योकि अगर हमारी डिवाइस में कोई बग आ जाए तो ये उसे फिक्स करके डिवाइस को सुरक्षा प्रदान करता है !हमारे स्मार्टफोन के सभी APPS इससे कनेक्ट होते है !
ये भी पढ़े :
> जाने INSTAGRAM के VANISH MODE के बारे में !
> INVALID INPUT ERROR कैसे ठीक करे ?
एक प्रकार से ये स्मार्टफोन के सभी APPS के ब्राउज़र का काम करता है फ़ोन में मौजूद किसी भी लिंक या किसी भी APP पर मौजूद किसी लिंक पर क्लिक करते है तो वह पेज हमारे उसी APP पर ओपन हो जाता है !
और यह सब होता है ANDROID SYSTEM WEBVIEW के कारण ! ANDROID SYSTEM WEBVIEW ब्राउज़िंग एक्सपीरियंस को बहुत ही आसान बनाता है ! यह किसी भी लिंक को उसी APP पर OPEN करने में हमारी मदद करते है ! जो हमारे लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हो !
ANDROID SYSTEM WEBVIEW के फ़ायदे और नुक़सान
ANDROID SYSTEM WEBVIEW का हमारे स्मार्टफोन में होने का कोई भी नुकसान नहीं है अगर आपके फ़ोन में ये APP DISABLE होता है तब आपको नुकसान हो सकता है!
ये हमारा डाटा सिक्योर रखता है ! हम कोई भी ट्रांसक्शन करते है तो ये हमारी सभी जानकारी को सिक्योर रखता है !
इसी तरह हम अगर किसी भी APP पर SIGN UP करने की कोशिश करते है और सभी जानकारी डालते है तो हमें ANDROID SYSTEM WEBVIEW सुरक्षा प्रदान करता है ताकि हमारा कोई भी डाटा लिक न हो !
इसकी मदद से आप किसी भी लिंक को थर्ड पार्टी APP पर ओपन कर पाते है !
अगर आपकी डिवाइस में कोई बग आ जाता है तो एंड्राइड सिस्टम WEBVIEW उसको फिक्स कर देता है जिससे हमारी डिवाइस सुरक्षित रहती है !
HOW TO ENABLE ANDROID SYSTEM WEBVIEW
अगर कभी आप अपने स्मार्टफोन को रिसेट करते है या वो कभी खुद ब खुद DISABLE हो जाता है तो आप इसको कैसे ENABLE करेंगे ! यहाँ पर मैं आपको दो METHOD बताने वाला हूँ ! आपको नीचे दिए steps को फॉलो करना है
आपको सबसे पहले अपने मोबाइल की setting को ओपन करना है ! उसके बाद आपको वहां पर developer option पर क्लिक करना है! फिर आपको WEBVIEW IMPLEMENTATION पर क्लिक कर देना है !
इससे आपका ANDROID SYSTEM WEBVIEW का ऑप्शन ENABLE हो जाएगा !
अगर आपके मोबाइल में ये ऊपर वाला तरीका काम नहीं करता तो आप हमारी ये YOUTUBE वीडियो देख कर भी अपने ANDROID SYSTEM WEBVIEW को इनेबल कर सकते है !
यहाँ से इनेबल करने के बाद आपको प्लेस्टोर पर जा कर अपने ANDROID SYSTEM WEBVIEW को अपडेट कर लेना है !
एक बात का आपको और ध्यान रखना है अगर आपके एंड्राइड का OREO और NAUGHT VERSION है तो आपको ये आपके स्मार्टफोन में डिफ़ॉल्ट रूप से DISABLE मिलेगा !अगर इनसे नीचे वाला VERSION आप यूज़ कर रहे हो तो ये आपको इनेबल मिलेगा !
ANDROID SYSTEM WEBVIEW हमेशा आपके स्मार्टफोन में HIDDEN रूप से RUN होता रहता है ये आपकी बहुत साड़ी PROBLEMS को आसान बनाता है
उम्मीद करता हूँ आपको आज का हमारा ये लेख “WHAT IS ANDROID SYSTEM WEBVIEW IN HINDI” बहुत पसंद आया होगा ! अगर आपको हमारा ये लेख फायदेमंद लगा तो आप इससे अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा करे !और जुड़े रहे हमारे इस हिंदी ब्लॉग से ऐसे ही अच्छे अच्छे लेख पढ़ने के लिए !