आज का हमारा ब्लॉग है आपके स्मार्टफोन से जुडी एक प्रॉब्लम के सोल्युशन पर “HOW TO FIX MSA KEEPS STOPPING ERROR IN HINDI”
आज के समय में हर रोज नए नए स्मार्टफोन लांच हो रहे है! जिनमे हर दिन नए नए फ़ीचर देखने को मिल जाते है! इन नए फीचर्स के बीच स्मार्टफोन यूजर को हर दिन अपने स्मार्टफोन में आने वाले प्रॉब्लम से भी दो चार होना पड़ रहा है!
इन्ही कुछ Problems में से एक है! MSA keeps stopping वाला एक error जो ज्यादातर हमें redmi ,xiaomi ,mi के मोबाइल के साथ साथ poco के मोबाइल में भी देखने को मिल जाता है !
जिसका सलूशन हम आज के इस ब्लॉग में आपको बताएंगे ! लेकिन समस्या के हल से पहले हमें यह जानना जरुरी है की MSA है क्या ? तो दोस्तों आइये सबसे पहले वही जान लेते है !
MSA क्या है ?
आप सभी को पता है MI का अपना SYSTEM UI होता हैं जिस पर सभी ऍप्लिकेशन्स रन करती है! और ये आपके स्मार्टफोन में पहले से ही इनस्टॉल होता है! ये समस्या आपको अपने एंड्राइड को अपडेट करने के बाद भी देखने को मिल जाती है!
आपके एंड्रॉइड स्मार्टफोन में MSA ऐप MIUI सिस्टम विज्ञापन के लिए है! जो एक System Application है जिसे Uninstall नहीं किया जा सकता है! इसका उपयोग MIUI के साथ आने वाले फोन पर विज्ञापनों को पुश करने के लिए किया जाता है!
किसी भी अन्य System Apps की तरह, यदि MSA रुकता रहता है! तो यह बहुत सारे कार्यों को बाधित कर सकता है! तो आपको यह जानना होगा कि इस समस्या को कैसे ठीक किया जाए !
HOW TO FIX MSA KEEPS STOPPING ERROR ?
आपके मोबाइल पर msa keeps stopping का error आने पर आपको सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग को ओपन करना है !
अब आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करना है और Apps वाले ओपन पर क्लिक करना है !
फिर आपको manage Apps का ऑप्शन मिलेगा ! आपको उस पर क्लिक करना है
फिर आपको सर्च बार में सर्च करना है! MSA या आप नीचे की तरफ स्क्रॉल करके भी ये एप्लीकेशन ढूंढ सकते है!
Also read :
How to fix invalid input error in Hindi
How to fix google keeps stopping errors in Hindi
अब आपको MSA वाला ऑप्शन मिल जाता है उस पर आपको क्लिक करना है
अब आपको नीचे की तरफ तीन ऑप्शन दिखाई देंगे ! आपको क्लियर डाटा पर क्लिक करना है या आपको ऊपर ही storage का ऑप्शन मिल जाएगा !आपको उस पर क्लिक कर देना है और यहाँ पर आपको कर देना है clear all data .
ये कर देने के बाद आपको कर देना है Uninstall Updates .
यहाँ से आपकी प्रॉब्लम solve हो जाती है !
MSA KEEPS STOPPING MI
अब आपको एक स्टेप वापिस आना है और Manage apps वाले सेक्शन में ही सर्च करना है Android System Webview .
आपको इसको ओपन करना है और इसका आपको कर देना है clear all data और फिर आपको इसका भी कर देना है Uninstall Updates .
अब आपको वापिस अपने मोबाइल की होम स्क्रीन पर आ जाना है और कर देना है अपने मोबाइल का REBOOT या RESTART .
अब आपकी प्रॉब्लम शत प्रतिशत solve हो जाती है ! अगर इसके बावजूद भी किसी की समस्या का समाधान नहीं होता है तो आप को Google Chrome को सर्च करके उसका भी clear all data और Uninstall Updates कर देना है !
अगर अब भी प्रॉब्लम हल नहीं होती है तो आपको अपने स्मार्टफोन सपोर्ट को कांटेक्ट करना होगा !
आप अपनी इस Problem के Solution के लिए हमारी वीडियो भी देख सकते है :
उम्मीद करते है आप को आज का हमारा ये ब्लॉग ” HOW TO FIX MSA KEEPS STOPPING ERROR IN HINDI ” जरूर पसंद आया होगा ! और आपकी इस समस्या का समाधान भी आज के हमारे ब्लॉग में आपको मिल गया होगा ! और दोस्तों इसी तरह के ब्लॉग आपकी अपनी भाषा हिंदी में पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहिये हमारे इस ब्लॉग पर