Fix This Video Couldn’t Be Uploaded To Your Story Facebook In Hindi

आज के हमारे लेख का विषय है ” Fix this video couldn’t be uploaded to your story facebook in hindi “.

इस लेख में आप जानेंगे Facebook Story Problem के Solution के बारे में वो भी आपकी अपनी भाषा हिंदी है! आज के समय में Facebook दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिस पर लोग अपने समय का बड़ा हिस्सा व्यतीत कर रहे है ! Facebook भी समय समय पर नए नए अपडेट लाता रहता है ! आज हम बात करने वाले है उन्ही Updates में आये हुए एक Error के Solution के बारे में !

आज हम बात करेंगे फेसबुक स्टोरी के एक Error ” This Video Couldn’t be uploaded to your story ” या “This story couldn’t load” के Solution के बारे में ! इस लेख में मैं आपको कुछ Steps बताऊंगा ! जिनको अगर आप Follow करेंगे तो आप इस प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते है ! 

Fix This Video Couldn't Be Uploaded To Your Story Facebook In Hindi

मुझे ये प्रॉब्लम अपनी फेसबुक स्टोरी को अपलोड करते समय Face हुई थी ! और मैंने इस Error को किस प्रकार दूर किया ! वो मैं इस लेख में आप सभी के साथ साझा करने वाला हूँ! और उम्मीद करता हूँ आप सभी को आज का हमारा ये लेख जरूर पसंद आएगा ! इस पर मैंने एक वीडियो भी बनाई हुई है! जो मेरे Youtube Channel पर है उसका भी लिंक मैं आपको इस लेख के अंत में दे दूंगा ! 

 Facebook Story Problem क्या है और कब आती है ?

ये Error आपको तब दिखाई देता है जब आप अपने फेसबुक पर Story डालने के लिए जाते है ! बहुत बार देखा गया है एक दो स्टोरी डालने के बाद जब आप एक और नई स्टोरी डालने जाते है तो वो अपलोड नहीं हो पाती ! और आपको ये Error दिखाई देने लगता है ! ये कोई ख़ास इतनी बड़ी प्रॉब्लम भी नहीं होती लेकिन कई बार जब समय पर किसी काम में रूकावट आती है तो छोटी छोटी समस्याएं भी बड़ी दिखने लगती है ! 

      यहाँ पर मैं आपको कुछ बेसिक तरीके भी बताने वाला हूँ जिससे हो सकता है आपकी ये समस्या इन्ही से हल हो जाए ! और आपको ज्यादा इंतज़ार न करना पड़े ! नहीं तो जो मेरा अनुभव है जैसे मैंने इस समस्या का समाधान किया वो तो मैं आपको अंत में बताने वाला ही हूँ ! तो चलिए दोस्तों बताते है आपको इसके समाधान के बारे में 

How to Fix This video couldn’t be uploaded to your story Facebook

सबसे पहले तो आप को प्ले स्टोर पर जा कर अपने फेसबुक App को अपडेट कर लेना है ! हो सकता है आपकी समस्या का समाधान यही से हो जाए !

नहीं तो आपको अपने अपने मोबाइल की सेटिंग को ओपन कर लेना है और Apps के ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर Manage App पर क्लिक करना है ! इसके बाद आपको यहाँ सर्च कर लेना है फेसबुक जैसे ही आप फेसबुक पर क्लिक करेंगे !

Fix This Video Couldn't Be Uploaded To Your Story Facebook In Hindi

ये भी पढ़े :

instagram problem report कैसे करें !

what is android system webview

आप के सामने कुछ नए ऑप्शंस आ जाएंगे ! वहाँ पर आपको Clear data और Clear Cache का Option मिल जाता है ! यहाँ से पहले आप को Clear Cache कर देना है अगर Clear Cache से आपकी समस्या हल हो जाती है तो ठीक है नहीं तो आपको Clear Data करके देख लेना है ! 

Fix This Video Couldn't Be Uploaded To Your Story Facebook In Hindi

और अब हो सकता है आपकी समस्या का Solution हो जाए ! नहीं तो अब बात करते है! Last Method की जिससे आपकी जो समस्या है! ये शत प्रतिशत हल होने वाली है!

How To File Report

जब भी आपको ये Error दिखाई दे तो आपको नीचे की तरफ More Option का ऑप्शन दिखाई ! आपको उस पर क्लिक कर लेना है यहाँ पर आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे !

  • Save video to gallery
  • Discard video 
  • Something went Wrong

Fix This Video Couldn't Be Uploaded To Your Story Facebook In Hindi

अब आपको Something Went Wrong पर क्लिक करना है ! जिसके बाद आपके सामने Report File वाला पेज आ जाएगा ! आपको यहाँ से रिपोर्ट फ़ाइल करनी है 

या आप इस पेज पर फेसबुक के Help & Support वाले ऑप्शन पर क्लिक करके भी जा सकते है ! जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक ऑप्शन आ जाएगा Report a Problem आपको Continue to report a problem पर क्लिक करना है ! उसके बाद आपको Story या Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है

 

Fix This Video Couldn't Be Uploaded To Your Story Facebook In Hindi

अब आप रिपोर्ट वाले पेज पर पहुँच जाएंगे और रिपोर्ट फाइल करेंगे !

यहाँ पर आपको Type करना है ! 

“Hye facebook team, in my facebook story section couldn’t upload error occured. please fix this issue as soon as possible.”

और फिर गैलरी पर क्लिक कर Error का स्क्रीनशॉट अटैच कर देना है ! और Submit के बटन पर क्लिक करना है !

जिससे आपकी समस्या फेसबुक टीम के पास पहुँच जायेगी ! और 48 से 72 घंटो के अंदर आपकी ये समस्या हल कर दी जाती है! 

अगर आप हमारी वीडियो की सहायता से इस समस्या का हल चाहते है तो आप नीचे क्लिक कर सकते है !

उम्मीद करता हूँ आप को हमारा आज का ये ब्लॉग ” Fix this video couldn’t be uploaded to your story facebook in hindi”  जरूर पसंद आया होगा ! अगर आप ऐसे ही अच्छे अच्छे  ब्लॉग अपनी भाषा हिंदी में पढ़ना चाहते है तो जुड़े रहे हमसे हमारे फेसबुक पेज से और इस ब्लॉग से भी ! अगर आपके मन में हमारे लिए कोई सुझाव है तो आप हमसे संपर्क कर सकते है ! 

Spread the love

Leave a Comment