Not Posted Yet Try Again Instagram Problem Solution In Hindi

आज काफी समय बाद एक बार फिर मैं आपके लिए लेकर आया हूँ! एक नया ब्लॉग जिसमे आप पढ़ेंगे Instagram से जुडी एक प्रॉब्लम के सोलुशन के बारे में ! इस लेख में मैं आपको बताऊंगा “Not Posted Yet Try Again Instagram Problem Solution In Hindi” अगर आप Instagram पर कोई भी पोस्ट डालने के लिए जाते है! चाहे वो कोई वीडियो हो या कोई फोटो लेकिन आप उसको अपलोड नहीं कर पाते ! और आप बार बार कोशिश करके थक चुके है ! लेकिन आपको इस समस्या का कोई भी उचित समाधान अभी तक नहीं मिला है! तो आप इस लेख के माध्यम से अपनी इस समस्या को आसानी से सुलझा सकते है! वो भी अपनी भाषा हिंदी में 

Not Posted Yet Try Again Instagram Problem Solution In Hindi

अगर दोस्तों आप भी इंस्टाग्राम यूजर है! और आप भी इंस्टाग्राम पर रील्स डालना या तस्वीरें डालना पसंद करते है! और आपको भी “NOT POSTED YET TRY AGAIN INSTAGRAM” का Error देखने को मिलता है! तो आपको नीचे लिखे नियमो को फॉलो कर लेना है! और मैं आपको पूरी तरह आश्वस्त करता हूँ की आपकी इस समस्या का समाधान शत प्रतिशत होने वाला है!

HOW TO FIX NOT POSTED YET TRY AGAIN INSTAGRAM

STEP:1

सबसे पहले तो आपको अपने इंटरनेट को चेक कर लेना है! यहाँ पर आपको चेक करना है! की आपके इंटरनेट की स्पीड अच्छे से आ रही है! या नहीं उसके लिए आपको एक बार यूट्यूब पर कोई वीडियो को चला कर देख लेना है! अगर विडिओ प्ले होती है तो आपके इंटरनेट स्पीड अच्छे से आ रही है! अगर कोई दिक्कत हो रही या लगातार बुफ्फेरिंग हो रही है! तो आपको अपने नोटिफिकेशन बार को ऊपर से नीचे की तरफ स्क्रॉल कर लेना है! और वहां पर आपको AIROPLANE MODE देखने को मिलेगा जिसको आपको एक बार Enable कर लेना है!

Not Posted Yet Try Again Instagram Problem Solution In Hindi

कुछ सेकंड के बाद आपको उसको Disable कर देना है! ये कर देने के बाद अगर आपके इंटरनेट की स्पीड में कोई भी प्रॉब्लम होगी तो वो यहाँ से ऑटोमेटिकली ठीक हो जायेगी! हो सकता है आपके इंटरनेट को स्पीड की वजह से ही आपको प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा हो ! अगर ऐसा हुआ होगा तो आपकी समस्या का समाधान यहाँ से हो जाएगा !

NOTE:

अगर फिर भी आपकी समस्या ऐसे ही बानी रहती है! तो आपको अब अपने Instagram के Username और Password को कही पर सेव कर लेना है! उसके साथ ही जो भी आपके ड्राफ्ट में वीडियो पड़ी है! उनको भी कही और सेव करके रख लेना है क्योकि जो Steps अब हम आपको बताने वाले है उनको अगर आप फॉलो करेंगे तो हो सकता है! आपको ड्राफ्ट वाली वीडियो डिलीट हो जाए ! आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है! 

यह भी पढ़े :

1. INSTAGRAM PROBLEM REPORT KAISE KARE हिंदी में सीखे 

2. FACEBOOK SE PAISE KAISE KAMAYE

STEP2:

अब आपको अपने मोबाइल की सेटिंग को खोल लेना है! फिर आपको Apps का ऑप्शन ढूंढ लेना है! उसपर क्लिक करना है 

उसके बाद आपको Manage Apps पर क्लिक करना है! फिर आपके सामने ढेर सारे Apps आ जाते है! आपको इनमे से इंस्टाग्राम पर क्लिक कर लेना है ! 

फिर आप के सामने एक नया पेज आ जाएगा यहाँ पर आपको निचे Clear Data वाला ऑप्शन दिखाई देगा ! इस पर आपको क्लिक कर देना है! फिर आपको Clear All Data का ऑप्शन दिखाई देगा ! आपको उसपर क्लिक करना है! फिर आपको Ok दबा देना है! उसके बाद आपको इस सेटिंग से बाहर आ जाना है !

Not Posted Yet Try Again Instagram Problem Solution In Hindi

STEP3:

अब आपको अपने Play Store को खोलना है! वहां पर आपको इंस्टाग्राम सर्च करना हैं! और आपको यहाँ पर अपडेट दिखाई देगी ! यहाँ से आपको अपने इंस्टाग्राम को अपडेट कर लेना है 

अब आपको दोबारा से अपने इंस्टाग्राम पर लॉगिन करना है !

Not Posted Yet Try Again Instagram Problem Solution In Hindi

 

जिसके बाद आपकी ये समस्या सत प्रतिशत हल हो जायेगी ! और आप एक बार फिर से आप इंस्टाग्राम पर किसी भी तरह की पोस्ट डाल पाएंगे ! फिर चाहे वो रील्स हो या फोटो या वीडियो ! आपको किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा ! आपको इन नियमो को फॉलो कर लेना है!

अगर आप वीडियो के माध्यम से ये जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते है!

अगर आपको हमारा आज का ये लेख “Not Posted Yet Try Again Instagram Problem Solution In Hindi” पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ भी इसका लिंक सांझा करे ! इस लेख से सम्बंधित कोई भी जानकारी या सुझाव आप हमारे तक पहुँचाना चाहते हो तो आप हमारी ईमेल की मदद से हमारे तक पहुंचा सकते है! अगर आप इसी तरह हिंदी के लेख या सोशल मीडिया से जुडी समस्या का समाधान पाना चाहते हो तो जुड़े रहे हमारे इस ब्लॉग से! हमारा ये लेख पढ़ने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद !

Spread the love

Leave a Comment