आज के इस लेख में आप जानेंगे प्ले स्टोर से जुडी एक समस्या के हल के बारे में जैसा की आप हमारे इस लेख का टाइटल “Play Store something went wrong error solution in Hindi” पढ़ ही चुके है! अगर आप एंड्राइड मोबाइल यूज़ करते है! तो आप सभी को पता है Play store आप सभी के मोबाइल में पहले से ही प्री इनस्टॉल होता है! अगर इसमें कोई प्रॉब्लम आती है! तो आपका मोबाइल अच्छे से काम करना बंद कर देता है! और आपको अलग अलग तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है! अगर आपको भी इसी तरह की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है! तो आज का ये लेख आप ही के लिए है
आज के लेख में आप जानेंगे इस समस्या को आसानी से कैसे दूर कर सकते है! यहाँ पर मैं आपको कुछ बेसिक से Step भी बताऊंगा और कुछ ऐसी ट्रिक भी बताऊंगा जिनको फॉलो करने पर आप सत प्रतिशत इस समस्या से छुटकारा पा सकते है!
ये समस्या आपको कब आती है ?
इस समस्या का सामना आपको उस समय करना पड़ता है! जब आपने एक ही ईमेल से बहुत सारे डिवाइस कनेक्ट कर रखे हो या फिर ये भी हो सकता है! अगर आप बार बार अपनी ईमेल का पासवर्ड बदलते रहते हो तब भी आपको इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है! या कई बार किसी बग के कारण भी ये समस्या उत्पन हो जाती है!
How To Fix Play Store Something Went Wrong Error Solution in Hindi
सबसे पहले आपको बेसिक से Step को फॉलो कर लेना है!
Step1:
आपको अपने नोटिफिकेशन बार को नीचे की तरफ स्क्रॉल कर लेना है! और एक बार एयरोप्लेन मोड को ऑन करके आफ कर देना है! कई बार आपके इंटरनेट स्पीड की वजह से भी ये समस्या देखने को मिल जाती है! अगर आप ऐसा करते हो तो हो सकता है! आपकी समस्या हल हो जाए अगर फिर भी किसी की समस्या हल नहीं होती तो आपको अब अपने मोबाइल की Setting में चले जाना है! और वहाँ पर आपको Additional Setting पर क्लिक करके Date and Time को सेट कर देना है!

Step2:
अगर फिर भी समस्या ज्यों की त्यों बानी हुई अब आपको अपने मोबाइल की Setting में आकर Apps पर Click करना है! फिर आप को Manage Apps पर क्लिक करना है!

उसके बाद आपको Play Store को सर्च कर देना है! और उसका कर देना है! Clear All Data फिर आपको परमिशन पर चले जाना है! और सभी परमिशन को Allow कर देना! और अब आपको अपने Play Store को ओपन करना है! इससे से आपकी प्रॉब्लम सत प्रतिशत हल हो जायेगी!

ये भी पढ़े :
How to fix call logs not showing
Step3:
अगर फिर भी कुछ यूजर की समस्या ऐसे ही बनी रहती है! तो आपको Accounts & Sync पर क्लिक कर देना है! फिर आपको Google पर क्लिक कर देना है! उसके बाद आपको आपकी Email देखने को मिल जाती है! आपको उस Email को सेलेक्ट करना है उस पर क्लिक करना है! और More ऑप्शन पर क्लिक करना है! और वहा से Sync now कर देना !

ये कर देने के बाद आपको अपने Play Store को ओपन करके देख लेना है! अगर समस्या हल हुई तो ठीक है नहीं तो आपको More ऑप्शन पर दोबारा से क्लिक करके अपनी उस ईमेल को Remove कर देना है! और अब आपको सेटिंग में Google का ऑप्शन पर क्लिक करना है और Manage Google Account पर Click कर देना है! और Add Another Account पर क्लिक कर नई Email को Add कर देना है! यहाँ से सबकी समस्या हल हो जायेगी!
अगर आप वीडियो की मदद से इस समस्या का हल चाहते है! तो आप निचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते है !
आपको आज का हमारा ये लेख Play Store something went wrong error solution in Hindi कैसा लगा ! जरूर कमेंट करके बताइयेगा !अगर हमारे इस लेख से जुड़े आपके मन में कोई भी सवाल है! या सुझाव है तो आप वो हम तक ईमेल के माध्यम से पहुंचा सकते है!