आज का हमारा लेख है “HOW TO INCREASE INSTAGRAM FOLLOWERS IN HINDI” अगर आप भी Instagram पर अपने Followers की संख्या बढ़ाना चाहते है! तो आज का हमारा ये लेख आप के लिए बहुत ही ख़ास होने वाला है! अगर आप जानना चाहते है! की Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये तो आपको पूरे लेख को ध्यान से पढ़ना होगा !
Instagram Par Followers Kaise Badhaye
आज का समय सोशल मीडिया का समय है! और हर किसी के हाथ में मोबाइल है! हर कोई सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे से जुड़ा हुआ ! कोई Facebook पर ज्यादा समय बिताता है! तो कोई Youtube पर तो कोई Instagram और Whatsapp पर लेकिन आज हम बात करने वाले है! Instagram जैसे पॉपुलर एप्लीकेशन की जिस पर हर उम्र का आदमी का अपना अकाउंट है! और वो इस एप्लीकेशन पर एक्टिव रहने की कोशिश करता है ! और चाहता है की वो ज्यादा से ज्यादा लोगो से जुड़ सके ! उसके Followers की संख्या लगातार बढ़ती रहे ! लेकिन Instagram पर Followers बढ़ाना इतना आसान नहीं है ! उसके लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है! लेकिन कुछ तरीके ऐसे भी है जिनकी मदद से चन्द मिंटो में ही आपके ढेर सारे Followers बढ़ जाते है!
आज के इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कुछ बेसिक सेटिंग और उसके साथ ही एक ऐसी वेबसाइट के बारे में जहां से आप बिना login किये बिना पैसे दिए अपने Followers को बढ़ा सकते है!
How to Increase Instagram Followers without Organically
सबसे पहले हम बात कर लेते है बेसिक सेटिंग की जो आपको अपने अकाउंट पर करनी होती है ! जिसके बाद Organically आपका अकाउंट Grow करने लगता है !
1. सबसे पहले आपको अपनी Bio को सुन्दर और आकर्षित बनाना होगा ! जब भी कभी कोई आपका Instagram Account Open करता है तो उसकी निगाह सबसे पहले आपकी Bio पर पड़ती है ! आपको सबसे पहले Bio में सुधार करना होगा ! उसको आपको अलग बनाने पर काम करना है जिससे वो सबसे अलग और आकर्षित लगे ! आपको अपनी Bio में अपने बारे में ज्यादा से ज्यादा बाते शेयर करनी है
ये भी पढ़े :
How to fix call logs not showing
Instagram not posted yet try again problem
2. आपको कैप्शन पर भी ध्यान देने की जरुरत है ! जितनी सुन्दर आप पोस्ट डालते है ! उस पोस्ट के साथ अगर आप कैप्शन को भी उतना ही सुन्दर बना देते है जिससे वो आकर्षक लगे ! तो आपके Followers भी उतने ही सुन्दर तरीके से बढ़ने लग जाएंगे ! आपको कम से कम 50 करैक्टर डालने चाहिए ! अगर आप इसके साथ इमोजी का इस्तेमाल करते है तो आपके लिए ये बहुत अच्छा होगा!
3. Post में हैश टैग जरूर डालें! अगर आपने कैप्शन अच्छा डाल दिया और और हैश टैग नहीं डाले तो आपका काम अधूरा है! अगर उससे पूरा करना है! तो आपको पोस्ट में हैश टैग डालने होंगे ! आप सभी को पता है Youtube हो या Facebook सभी में हैश टैग काम करता है ! हैश टैग यूज़ करने से आपकी पोस्ट ट्रेंडिंग में जाने के चांस ज्यादा रहते है! जिससे आपके अकाउंट को बूस्ट मिलेगा!
4. Likes, Views, Comments पर भी आपको विशेष ध्यान देना है ! जैसे ही आप किसी के कमैंट्स का जवाब देते है या likes पर ध्यान देते है! तो आप अपनी ऑडियंस को अच्छे से समझ पाएंगे और उसी के अनुरूप फ्यूचर में भी पोस्ट शेयर करेंगे! इससे भी आपके अकाउंट को ग्रो होने में काफी मदद मिलती है !
ये तो थे कुछ बेसिक स्टेप्स या बेसिक सेटिंग जिनको हर Instagram यूजर को अपने अकाउंट पर करना चाहिए ! अब बात कर लेते है उस वेबसाइट की जहा से आप फ्री में ढेर सारे Instagram followers बढ़ा सकते है !
How to Increase Instagram followers without Money
ये वेबसाइट उन लोगो के लिए है! जो बहुत जल्दी Likes, Followers , View , Comments आदि बढ़ाना चाहते है! अब बात कर लेते है! आप उस वेबसाइट पर कैसे पहुँच सकते है!
आपको नीचे एक बटन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है! जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो आप उस वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे जहा से आप अपने likes , और Followers को फ्री में बढ़ा सकते है!
सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आप उस वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे !
अब आपको ऊपर ही एक ऑप्शन देखने को मिलेगा TOP Free आपको उस पर क्लिक कर Instagram Followers सेलेक्ट करना है!
Free Followers पर क्लिक करना है
उसके बाद Username डाल कर Captcha Fill करना है और Submit कर देना है! I Agree पर क्लिक कर देना है!
फिर अकाउंट को सेलेक्ट करना है! फिर आपको ढेर सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे! आपको Instagram Followers Real Mixed पर क्लिक करना है! फिर Click Here to Continue पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है!
अब आपको यहाँ पर मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस डालने का ऑप्शन दिखेगा ! आपको यहाँ पर फ़र्ज़ी कोई भी मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस डाल कर सबमिट पर क्लिक करना है
फिर आपको Captch Fill करके Continue & Agree पर Click करना है !
आपका काम हो गया आपका आर्डर लग जाएगा !आपके Followers बढ़ने Start हो जाएंगे ! लेकिन यहाँ आपके सिर्फ limited followers ही बढ़ेंगे ! जैसा की आप समझदार है फ्री में ज्यादा मिला करता ! हर चीज़ की अपनी कीमत चुकानी होती है !
उम्मीद करता हूँ आपको हमारा आज का ये लेख “HOW TO INCREASE INSTAGRAM FOLLOWERS IN HINDI” जरूर पसंद आया होगा ! अगर आपके पास हमारे इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमसे साँझा कर सकते है!
Good post. I learn something new and challenging on sites I stumbleupon on a daily basis. Its always helpful to read through content from other authors and practice a little something from other web sites.