आइए जानते हैं बॉलीवुड की मशहूर और टैलेंटेड एक्ट्रेस Katrina Kaif की जिंदगी से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें और तथ्य
16 जुलाई 2022 को कैटरीना कैफ का 39 वा बर्थडे है! विकी कौशल से शादी के बाद यह उनका पहला बर्थडे हैं!
कैटरीना कैफ अपने पति विकी कौशल के साथ 15 जुलाई को ही मालद्वीप के लिए निकल गई थी और मालद्वीप में ही आज वह अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली है!
hindihelpout.in
क्या आप जानते हैं? कैटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस है! 14 साल की उम्र में ही उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था
कैटरीना ने अपना फिल्मी सफर 2003 में शुरू किया! उनको डायरेक्टर गुस्ताद ने एक फिल्म शो में देखा जिसके बाद उन्होंने बूम फिल्म में उनको कास्ट कर दिया!
Katrina Kaif Birthaday
कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 को हांगकांग में हुआ ! लेकिन मूल रूप से उन्हें ब्रिटिश मॉडल के रूप में जाना गया! उनका नाम रणबीर कपूर और सलमान खान के साथ भी जुड़ा !
hindihelpout.in
कुछ रिपोर्ट की मानें तो कैटरीना कैफ के नाम 224 करोड़ की संपत्ति है! उन्होंने हाल ही में लंदन में भी एक शानदार बांग्ला खरीदा है!
कुछ रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना कैफ अपनी एक फिल्म के लिए लगभग 10 से ₹11 करोड रुपए लेती हैं!
कैटरीना कैफ के पिता कश्मीरी मूल के मोहम्मद कैफ एक ब्रिटिश बिजनेसमैन थे और उनकी माता एक ब्रिटिश मूल की महिला थी!
जब विकी कौशल और कैटरीना कैफ की शादी हुई तब विकी कौशल की उम्र 33 साल थी और कैटरीना कैफ की उम्र 38 साल थी और इस 16 जुलाई को कैटरीना कैफ की उम्र 39 साल हो गई हैं! तो इन दोनों प्यार करने वाले इंसानों में उम्र की कोई सीमा नहीं है!
विकी कौशल का जन्म 16 मई 1988 में हुआ कैटरीना कैफ विकी कौशल से लगभग 5 साल बड़ी है! लेकिन इनके बीच में जो प्यार हैं! वह कोई उम्र नहीं देखता!
विकी कौशल और कैटरीना कैफ दोनों को ही महंगी महंगी कारें रखने का काफी शौक है! सरकारें कैटरीना कैफ के पास है! और तीन तरह विकी कौशल के पास है! रेंज रोवर से लेकर ऑडी तक हर प्रकार की कार इन दोनों के पास है!
उम्मीद करते हैं! आपको आज का हमारा यह लेख Katrina Kaif की जिंदगी से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें और तथ्य काफी पसंद आया होगा! इस तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़े नहीं है हमारे ब्लॉक से
आज कैटरीना कैफ का बर्थडे है आप भी उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं!