हर साल की तरह इस साल भी अमेज़न अपने ग्राहकों के लिए अमेज़न प्राइम डे सेल लेकर आ रहा है! लेकिन आज हम आपको Amazon Prime Day Sale के बारे में कुछ तथ्य जो सभी को जानने चाहिए !
अमेज़न पर प्राइम डे सेल हर साल लगती है! ये सेल उनके प्राइम मेंबर्स के लिए होती है! इसको हम सालाना सेल भी कह सकते है
हर साल की तरह इस साल भी अमेज़न अपने प्राइम मेंबर्स को काफी डिस्काउंट ,सस्ती डील्स, और ऑफर्स दे रहा है!
23 और 24 जुलाई को अमेज़न पर चलने वाली प्राइम डे सेल में आपको 80 प्रतिशत तक छूट मिल सकती है ! और कुछ चीज़ो पर तो 90 फीसदी की छूट हो सकती है !
अमेज़न प्राइम डे सेल 23 जुलाई 2022 से शुरू हो कर 24 जुलाई 2022 तक चलेगी !
इस सेल का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले आपको प्राइम मेम्बरशिप लेनी होगी!
Amazon Prime Day Sale Benefits
अगर आप प्राइम मेंबरशिप लेते है तो आपको अमेज़न की तरफ से और भी बहुत से बेनिफिट्स मिल सकते है! जैसे फ्री होम डिलेवरी, फ्री फ़ोन इन्सुरेंस आदि
प्राइम मेम्बरशिप लेने वालो को लगभग 70 मिलियन गानों को एड फ्री सुनने के साथ प्राइम मूवी देखने की परमिशन भी मिलती है!

कुछ वोडाफोन, एयरटेल यूजर जो पोस्टपेड प्लान रखते है! उन्हें फ्री प्राइम मेम्बरशि मिली हो सकती है! आप भी अपनी प्राइम मेम्बरशिप चेक कर सकते है!
ये भी पढ़े:
How to increase Instagram followers in hindi
आपको इस सेल में आईफोन काफी अच्छी छूट के साथ मिल सकते है! आईफोन 13 मैक्स आपको लगभग 20000 तक के डिस्काउंट में मिल सकता है!
Amazon Prime Membership plan
अमेज़न के 3 प्राइम प्लान है पहला है! 179 रूपये में 1 महीने के लिए , दूसरा प्राइम प्लान 459 रूपये में 3 महीने और तीसरा 1499 रूपये में 1 साल के लिए आप इनमे से कोई भी प्लान चुन सकते है! और अमेज़न की प्राइम डे सेल का फायदा उठा सकते है! जहा पर आपको भारी भरकम डिस्काउंट देखने को मिल सकता है!
आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइयेगा !
उम्मीद करते है! आपको हमारा ये लेख “Amazon Prime Day Sale के बारे में कुछ तथ्य जो सभी को जानने चाहिए” जरूर पसंद आया होगा !