How to Logout Facebook Messenger फेसबुक मैसेंजर से लॉगआउट कैसे करे ?

आज के इस लेख में आप जानेंगे “How to Logout Facebook Messenger फेसबुक मैसेंजर से लॉगआउट कैसे करे?” वैसे तो Facebook Messenger के अंदर आपको कोई भी किसी भी प्रकार का ऐसा ऑप्शन नहीं दिया गया है!

जहां से आप अपने Facebook Messenger को Logout कर सकते हैं ! जैसा कि आप फेसबुक में Logout ऑप्शन देखने को मिल जाता है! और उसके साथ ही आपको Instagram में भी Logout का ऑप्शन मिल जाता है! लेकिन Facebook Messenger के अंदर आपको इस तरह का कोई भी ऑप्शन देखने को नहीं मिलता है! 

तो आज वाले इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूं किस प्रकार से आप अपने Facebook Messenger को Logout करोगे!यहां पर मैं आपको दो तरीके बताऊंगा जिसका यूज़ करके आप आसानी से अपने Facebook Messenger को Logout कर सकते हैं!

How to Logout Facebook Messenger 1st Method

सबसे पहले तो आपको अपने Facebook को ओपन कर लेना है! उसके बाद आपको राइट साइड में ऊपर की तरफ 3 line देखने को मिल जाती है! उस पर क्लिक कर देना है!

उसके बाद आपको थोड़ा सा नीचे की तरफ स्क्रॉल कर लेना है और यहां पर आपको Setting & Privacy का ऑप्शन देखने को मिल जाता है! आपको उस पर क्लिक कर देना है!

उसके बाद आप को दोबारा Setting का ऑप्शन दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना है! उसके बाद आपको एक नया पेज देखने को मिल जाएगा यहां पर आपको Password & Security वाला ऑप्शन ढूंढ लेना है!

Logout Facebook Messenger

ये भी पढ़े:

How to increase Instagram followers 

How to fix call logs not showing 

आपको उस पर क्लिक कर देना है! उसके बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जहां पर आपको लिखा हुआ मिलेगा Where are you logged in यहां पर आपको वह सभी डिवाइसेज एप्लीकेशन देखने को मिल जाती हैं !

Logout Facebook Messenger

जहां पर आपने फेसबुक के द्वारा लॉगिन कर रखा है यहां पर आपको मैसेंजर वाला ऑप्शन भी देखने को मिल जाएगा तो आपको उस पर क्लिक करना है! और वहां से जैसे ही आप Logout करेंगे और उसके बाद आपको अपने Facebook Messenger पर चले जाना है! और उसको ओपन करना है और वहां पर आपको देखने को मिलेगा की जो आपका मैसेंजर है! वो ऑटोमेटिक ही Logout हो चुका है! 

एक तो तरीका यह था अब बात करते है! दूसरे मेथड की जिससे आप अपने Facebook Messenger को Logout कर सकते हैं!

How to Logout Facebook Messenger 2nd Method

 दूसरे मेथड में आपको क्या करना है आपको अपने मोबाइल की सेटिंग पर क्लिक कर देना है !उसके बाद आपको थोड़ा सा नीचे की तरफ स्क्रॉल करना है! एप्स वाला ऑप्शन ढूंढ लेना है उस पर क्लिक कर देना है!

उसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफेस आ जाएगा यहां पर आपको Manage Apps वाला ऑप्शन देखने को मिलेगा

आपको उस पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने एक नया पेज होगा अब आपको यहां पर सर्च करना है मैसेंजर आप ऊपर सर्च बार में सर्च भी कर सकते हैं!

Logout Facebook Messenger

मैसेंजर तो मैसेंजर वाला ऑप्शन आपके सामने आ जाता है! आपको उस पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने एक नया पेज होगा जहां से आप अपने Facebook Messenger के क्लियर डाटा को कर सकते हैं!

जैसे ही आप इसका क्लियर डाटा कर देंगे तो आपका मैसेंजर ऑटोमेटिक लिए ही Logout हो जाएगा ! इस तरह भी आप अपने Facebook Messenger को Logout कर सकते है!

Logout Facebook Messenger

अगर आप किसी से चैट करना चाहते हैं! तो आपको अपने मैसेंजर पर दोबारा से लॉगिन करना पड़ेगा !

तो इस तरह से आप अपने Facebook Messenger को Logout कर सकते हैं!

आज वाले इस लेख में मैंने आपको बताया “How to Logout Facebook Messenger फेसबुक मैसेंजर से लॉगआउट कैसे करे?” यहां पर मैंने आपको दो तरीके बताएं अगर आपको हमारा यह देख पसंद आया या हमारे इस लेख की मदद से आपको ज़रा सा भी फायदा हुआ है! तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल है! या सुझाव है जो आप हम से शेयर करना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं या मेल भी कर सकते है!

अगर आपको किसी भी स्टेप को समझने में परेशानी हो रही है तो आप हमारी वीडियो की सहायता से भी अपनी समस्या का समाधान कर सकते है वीडियो के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे

 

Read More:

Instagram problem report kaise kare 

Poco M4 4G price and specification 

Spread the love

Leave a Comment