How To Fix Whatsapp Call Connecting Problem In Hindi, Whatsapp call connecting problem, whatsapp call issue, whatsapp call stuck on connecting, whatsapp call not connecting android, whatsapp call connecting problem iphone, whatsapp call not working for one contact, whatsapp call not connecting on mobile data, whatsapp video call connecting problem, whatsapp call settings, whatsapp call not working over wifi,whatsapp video call setting, whatsapp video calling problem
आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे अगर आपको Whatsapp Calling से जुड़ी समस्या आ रही है! तो इसका समाधान आप किस तरह से कर सकते हैं! जब भी whatsapp पर आप अपने किसी दोस्त या अपने किसी रिश्तेदार से कॉल करने के लिए जाते हैं अगर आपके व्हाट्सएप पर Call बीच में ही Stuck हो जा रही है !
या फिर आपका Whatsapp Call Connecting ही लगातार दिखाई देता रहता है! अगर हर किसी को कॉल करने पर बार-बार आपको इस तरह की यह समस्या आ रही है! तो इस समस्या का समाधान आप किस तरह से कर सकते हैं! आज के इस लेख में आप जानेंगे ! इसलिए इस लेख में मैं आपको चार से पांच ऐसे तरीके बताऊंगा जिसको अगर आप फॉलो करेंगे तो आपकी समस्या का समाधान आसानी से हो जाएगा !
ये समस्या आपको audio या video call करते समय कभी भी आ सकती है!
How To Fix Whatsapp Call Connecting Problem Or WhatsApp call stuck on connecting problem
अगर आप अपने मोबाइल डाटा से कनेक्ट रहते हैं! और Whatsapp पर कॉल करने के लिए जाते हैं! लेकिन आपकी कॉल वहां पर बीच में ही Stuck हो जा रही है! तो दोस्तों आपको सबसे पहले अपने नोटिफिकेशन बार को नीचे की तरफ कॉल कर लेना है! और वहां पर आपको अपने मोबाइल डाटा को स्विच कर देना है! वाईफाई से अगर आप वाईफाई से ही कनेक्ट रहते हैं तो आपको अपने मोबाइल डाटा को स्विच कर देना है मोबाइल डाटा में
अगर आप मोबाइल डाटा से ही कनेक्ट रहते हैं! आपके आस-पास में कोई नहीं वाईफाई उपलब्ध नहीं है! तब आपको नोटिफिकेशन बार के अंदर ही एक ऑप्शन दिखाई देता है!
एरोप्लेन मोड का आपको एक बार उस पर क्लिक कर देना है! लगभग 10 सेकंड या 20 सेकंड के बाद आपको दोबारा से एरोप्लेन मोड पर क्लिक करना है!
जिसके बाद वह डिसएबल हो जाएगा और आपकी इंटरनेट स्पीड के अंदर किसी भी प्रकार की कोई भी प्रॉब्लम होगी तो वह यहां से ऑटोमेटिकली ही फिक्स हो जाएगी और आपके जो इंटरनेट की स्पीड है! वह अच्छे से आने लगेगी फिर आपको दोबारा से कॉल करके देख लेना है!
अब आपको एक बार चेक करना है! अगर आपके फोन का ब्लूटूथ ओपन है! तो उसको आप को उसे बंद कर देना है! और उसी के साथ ही आपका जो बैटरी सेवर है! उसको No Restrictions पर सेट कर देना है! इससे भी कई बार हमें इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है! बहुत से हमारे दोस्तों की जो समस्या है उसी Step से Solve हुई है!
Update WhatsApp Application
आपको अपने Play Store को ओपन कर लेना है! और ऊपर ही आपको सर्च बार दिखाई देता है! यहां पर आपको सर्च करना है! Whatsapp जैसे आप Whatsapp सर्च करते हैं!
अगर आपको यहां पर अपडेट दिखाई देती हैं! तो आपको अपने Whatsapp को अपडेट कर लेना क्योंकि दोस्तों अगर हम लंबे समय तक अपने किसी भी एप्लीकेशन को अपडेट नहीं करते हैं!
तो हमें इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है! तो हमें समय-समय पर अपने एप्लीकेशन को अपडेट करते रहना चाहिए Whatsapp को अपडेट कर लेने के बाद भी हमें एक बार Whatsapp पर Call करके देख लेना कि हमारी समस्या का समाधान हुआ है! या नहीं अगर हमारी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है! तब हमें अगले Step की तरफ जाना है!
Whatsapp call setting
मोबाइल की सेटिंग पर क्लिक कर देना है! फिर हमें Apps पर क्लिक करना है उसके बाद हमें Manage Apps पर क्लिक करना है! फिर हमें यहां पर एक सर्च बार दिखाई देता है!
यहां पर हमें Whatsapp लिखकर सर्च करना है! तो Whatsapp वाली एप्लीकेशन हमारे सामने आ जाती हैं! और हमें इस पर क्लिक कर देना है! जिसके बाद एक नया पेज हमारे सामने आ जाएगा यहां पर हमें क्लियर डाटा वाला ऑप्शन देखने को मिलेगा इस पर क्लिक करना है!
ये भी पढ़े :
1. How to solve error saving contact problem in hindi
2.How to fix instagram sorry we couldn’t complete your request please try again
जिसके बाद हमारे सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे clear data और clear cache हमें यहां पर clear cache करना है clear डाटा गलती से भी नहीं करना !
फिर हमें Data Usage वाला ऑप्शन देखेगा इस पर क्लिक करना है! और यहां पर हमें तीन ऑप्शन दिखाई देंगे Mobile Data, Background Data, Wifi Data हमें इन तीनों को On करना है!
हमें इन तीनों को Enable रखना है! अगर आपके फोन के अंदर Data Usage वाला ऑप्शन नहीं है! तो आपको यहां पर Restrict Data Usage का ऑप्शन देखने को मिल जाता है!
तो हमें यहां पर मोबाइल डाटा ओर वाईफाई दो ऑप्शन देखने को मिलते हैं! हमें इन दोनों को इनेबल कर देना है! यह कर लेने के बाद हमें बिल्कुल अपने मोबाइल की होम स्क्रीन पर आ जाना है! अब हम अपने फोन को Restart कर देना है!
Restart कर देने के बाद हमें अपने फोन को ओपन करके किसी भी अपने फ्रेंड को कॉल करके देखना है! अगर आपकी समस्या का समाधान यहाँ से हो जाता है तो ठीक है! नहीं तो आपको अब अंत में एक रिपोर्ट फाइल करनी है !और वह आप कैसे करेंगे नीचे वाले स्टेप के अंदर मैं आपको बताऊंगा !
How to Report whatsapp call stuck on connecting problem
आपको अपने Play Store को ओपन कर लेना है यहां पर आपको सर्च करना है! व्हाट्सएप Whatsapp वाला एप्लीकेशन आपके सामने आ जाती हैं! Whatsapp पर आपको क्लिक करना है थोड़ा नीचे की तरफ स्क्रोल कर लेना है!
यहां पर आपको Developer contact लिखा मिलेगा ! इस पर आपको क्लिक करना है! फिर आपको यहां पर E-Mail ID देखने को मिलेगी उस पर क्लिक करना है!
जिसके बाद आप अपनी ईमेल पर चले जाते है! यहां से आपको अपने शब्दों के अंदर जो भी समस्या है! उसको लिख देना है! आप कुछ इस तरह से भी लिख सकते हैं!
बस आपको इतना ही काम करना है! और उसके बाद आपको एक हफ्ते का इंतजार कर लेना है! आपकी समस्या का समाधान व्हाट्सएप टीम की तरफ से कर दिया जाएगा !
FAQ:
1. Why does my Whatsapp call says connecting?
Ans: व्हाट्सएप हमेशा नए नए फीचर्स को लॉन्च करने के साथ ही बग्स को फिक्स करने के लिए नए नए अपडेट लाता रहता है! इसलिए हो सकता है! कि आपकी जो कॉल है वह stuck हो जा रही हो और उसका कारण यह भी हो सकता हैं! कि आपने अपने व्हाट्सएप के एप्लीकेशन को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट नहीं किया हो आपको प्ले स्टोर पर जाना चाहिए और अपने एप्लीकेशन को वहां पर अपडेट कर लेना चाहिए!
2. Why is my WhatsApp call not connected?
Ans: अगर आपको व्हाट्सएप पर कॉल करने का Issue आ रहा है तो हो सकता है! कि आपके इंटरनेट की स्पीड की कोई समस्या हो तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल डाटा को एक बार स्विच ऑफ करके स्विच ऑन कर लेना है! उसके बाद भी अगर आपकी समस्या का समाधान नहीं होता है! तो आपको अपने मोबाइल डाटा को किसी वाईफाई पर स्विच कर देना है! अगर वाईफाई यूज करते हैं! तो आप मोबाइल डाटा पर एक बार स्विच कर देना है! अगर फिर भी कुछ इस तरह की यह समस्या बनी हुई है तब दोस्तों आपको आपके वाईफाई का जो राऊटर है! उसके सिक्योरिटी को चेक कर लेना है और दूसरा आपको बैटरी सेवर की जो सेटिंग है उसको नो रिस्ट्रिक्शंस पर सिलेक्ट कर लेना है तो यहां से भी आपकी समस्या का समाधान हो सकता है!
3. Why does Whatsapp call suddenly reconnect?
Ans: आपके व्हाट्सएप कॉल का दोबारा से भी री कनेक्ट होना आपके इंटरनेट की समस्या को दर्शाता है! हो सकता है आपके इंटरनेट की स्पीड कई बार बिलकुल ही स्लो हो जाती है! यह इसका एक कारण हो सकता है!
नीचे दिए गए लिंक पर click करके भी आप वीडियो की मदद से अपनी समस्या का समाधान सकते है
उम्मीद करूँगा आपको आज का हमारा ये लेख “How To Fix Whatsapp Call Connecting Problem In Hindi” जरूर पसंद आया होगा ! और आपको समस्या का समाधान भी हो चूका होगा ! अगर आपके पास हमारे इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमें कांटेक्ट कर सकते है!
Also Read: