The magic of ‘Edit’ is coming in the Threads app, for whom will it be available?

The magic of ‘Edit’ is coming in the Threads app, for whom will it be available?,meta new update, threads new update,threads update 2023,meta , threads edit,

दोस्तों आप सभी को पता है जुलाई में ट्विटर को टक्कर देने के लिए मेटा ने Threads App को लांच किया था लेकिन अब मेटा बहुत जल्द ही Threads के लिए एक एडिट बटन पेश करने वाला है। Threads को Instagram के सीईओ एडम मोसेरी ने इसी साल जुलाई में इस सोशल मीडिया ऐप को लॉन्च किया था। इसके नए फीचर के मुताबिक पोस्ट पब्लिश करने के पांच मिनट के अंदर अंदर हम उसे एडिट कर सकेंगे ! इस ऑप्शन को फ्री यूजर्स या पेड यूजर्स किसके लिए उपलब्ध कराया जाएगा ये जानकारी अभी तक हमें नहीं मिली है

 जैसा की आप सभी को विदित है Twitter को कड़ी टक्कर देने के लिए मेटा ने थ्रेड्स को लॉन्च किया गया था । शुरू के कुछ दिनों में इसे यूजर्स ने दबकर डाउनलोड किया था। हालांकि, जितनी तेजी के साथ एप्प पॉपुलर हुआ उतनी ही तेजी से इस ऐप पर लोगों की प्रतिक्रिया कम हो गई। आप सभी को ये भी पता है Meta समय समय पर कई नए फीचर्स और अपडेट को पेश करती रही है!

अब मेटा बहुत ही जल्दी Threads के लिए एक Edit Button पेश करने की योजना पर काम कर रही है!

Meta Threads में जल्द मिलेगा Edit Features

अगर आप मेटा Threads को यूज़ करते हैं तो आपके लिए ये एक अच्छी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नए फीचर्स को एडिटिंग ऑप्शन का नाम दिया गया है! नए ऑप्शन के मुताबिक पोस्ट पब्लिश करने के पांच मिनट के अंदर अंदर उसे हम एडिट कर सकेंगे !

Threads app

इस फ़ीचर के अलावा पोस्ट एडिटिंग हिस्ट्री, कैप्शन के जैसे ही दिखाई देने वाले है! इस फीचर्स को फ्री यूजर्स या पेड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं मिली है! जबकि इसा ही एक फीचर Twitter के ब्लू सब्सक्रिप्शन में देखने को मिल जाता है!

Meta Threads को मिला कई Language का सपोर्ट

स्पैनिश और अंग्रेजी बोलने वाले देशों में Threads यूजर अब पोस्ट के माध्यम से भी खोज कर सकेंगे। जुकरबर्ग ने यह भी बताया है कि बहुत ही जल्द यह और अधिक देशों और भाषाओं के लिए भी इसमें सर्च फीचर्स जोड़े जाएंगे। ये वाली सुविधा यूएस और यूके में शुरू की जा चुकी है और यह Threads के वेब वर्जन पर भी उपलब्ध है।

इसके अलावा थ्रेड की नई पोस्ट search Features यूजर्स को कीवर्ड की मदद से पोस्ट सर्च की अनुमति देती है। यूजर Keywords दर्ज कर सकते हैं और सर्च रिजल्ट में वे पोस्ट शामिल होंगे, जो सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके Keywords से मेल कर सकते हैं।

दोस्तों आपको थ्रेड्स से जुडी ये अपडेट कैसी लगी जरूर बताइये अगर आपको थ्रेड्स एप्प पर किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट जरूर करे !

ये भी पढ़े :

How To Solve Error-Saving Contact Problem In Hindi

मोटोरोला का नया Moto G54 5G जानिए इसके शानदार फीचर्स और मूल्य के बारे में

Spread the love

Leave a Comment