जानिए कैसे एक ऑटो ड्राइवर रातों रात बना करोड़ो का मालिक
किस्मत जब बदलती है तो राजा से रंक और रंक से राजा बना देती है।
ठीक ऐसा ही एक वाक्या केरल के एक ऑटो ड्राइवर के साथ हुआ !
अनूप शेफ के रूप में काम करने के लिए मलेशिया जाने का प्लान बना रहा था!
श्रीवरहम के रहने वाले अनूप ने ओणम बम्पर लॉटरी का टिकट खरीदा था
रविवार को केरल में अनूप को ₹25 करोड़ की ओणम बम्पर लॉटरी लगी
25 करोड़ रुपये में से टैक्स को हटा कर अनूप को कुल लगभग 15 करोड़ रूपये मिलेंगे
अनूप पिछले 22 साल से लाटरी के टिकट खरीद रहा है जिसमें वह 5 हजार रूपये तक जीत भी चुका है