जानिए हीरो को टक्कर देने के लिए हौंडा कौनसी सस्ती बाइक करेगी लांच
हीरो स्प्लेंडर को टक्कर देने के लिए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया एक नई 100cc मोटरसाइकिल लाने की योजना बना रही है
एक मीडिया रिपोर्ट केअनुसार एचएमएसआई के अध्यक्ष, अत्सुशी ओगाटा ने खुलासा किया है कि कंपनी की ओर से अगला लॉन्च 100cc बाइक होगा।
ये दोनों ही मोटरसाइकिल के मॉडल 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन से पॉवरलेते है,
यह इलेक्ट्रिक मोपेड 50 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देने में सक्षम होगी।