सोना खरीदने से पहले जान लो आखिर ये मेकिंग चार्ज का क्या होता है नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान
धनतेरस पर बहुत बड़ी मात्रा में काफी लोग सोना खरीदते हैं
जब भी ज्वैलरी खरीदने जाएं तो पहले ही मेंकिंग चार्ज के बारे में जानकारी ले
अब शादियों के सीजन भी शुरू होने वाला है तो काफी लोग इस वजह से भी लोग सोना खरीदेंगे
सोने से ज्वैलरी बनाने में जो लेबर का खर्चा आता है उसे ही उस ज्वैलरी का मेकिंग चार्ज कहते हैं
अगर आप सोने को सिक्के या बिना ज्वैलरी के रूप में खरीदते हो तो इस पर मेकिंग चार्ज नहीं लगता है
मेकिंग चार्ज उस आभूषण और उसके डिजाइन पर निर्भर करता है
जितना ज्वेलरी पर बारीकी काम ज़्यादा होता है उसका मेकिंग चार्ज उतना ही ज्यादा होता है
आम तौर पर किसी भी सोने की कीमत से 5 से 10 फीसदी के बीच मेकिंग चार्ज लगा होता है
बाजार में मिलने वाली ज्वैलरी के दाम असल में सोने के दाम से अधिक होते हैं
ज्वैलर्स की ओर से लगाए गए दामों में मेकिंग चार्ज भी शामिल किये होते हैं
अगर आप कोई भी सोने या चांदी ज्वैलरी खरीद रहे हैं तो डिजाइन में ज्यादा कारीगरी पर ना जाएं
आप जितना बारीक काम की मांग करेंगे, उतना ही मेकिंग चार्ज बढ़ जायेगा
आपको साधारण डिजाइन की ज्वैलरी खरीदनी चाहिए जिसपर मेकिंग चार्ज कम लगता है
जब आप वापस सोना बेचने के लिए जाते है तो उस समय आपको उसकी उचित कीमत नहीं दी जाती !