एमजी मोटर जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक कार एमजी एयर ईवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है 

Image credit: google

अगले साल की शुरुआत में एमजी एयर ईवी की बिक्री शुरू होने का अनुमान है 

image credit: google

यह कार 3 मीटर लंबी और 3-4 सीटर ऑप्शन में पेश की जायेगी 

image credit: google

एक बार चार्ज करने पर यह कार 300 किलोमीटर माइलेज दे सकती है 

image credit : google

कीमत के मुक़ाबले में एमजी एयर ईवी का मुकाबला हालिया लॉन्च टाटा टिएगो इलेक्ट्रिक हो सकता है 

Image credit: google

कहा जा रहा है कि इस कार में आपको 30 kW और 50 kW ऑप्शन वाले बैटरी पैक देखने को मिलेंगे

image credit: google

जिनकी बैटरी रेंज 200 किलोमीटर से  300 किलोमीटर तक हो सकती है 

image credit: google

इस कार को सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ मार्किट में उतारा जाएगा 

Image credit: google

इस कार को लॉन्ग (LWB) और स्टैंडर्ड व्हीलबेस (SWB) जैसे दो वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है 

image credit: google

इस कार में आपको बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और वायरलेस कनेक्टिविटी समेत कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे 

image credit: google

एमजी एयर ईवी की कीमत भी 10 लाख रुपये के आस पास हो सकती है

image credit: google