पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन जीतकर रचा इतिहास
पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन के फाइनल में चाइना की वांग जी यी को हराया
इससे पहले से सेमी फाइनल में पीवी सिंधु ने जापान की गैर वरीयता प्राप्त साइना कामकामी को हराया था
फाइनल में सिंधु ने चीन की वांग जी यी को 21-9 11-21 21-15 से हराया
इस समय पीवी सिंधु दुनिया की नंबर 7 बैडमिंटन खिलाड़ी है
पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल जापान की खिलाड़ी कामकामी को हराकर 21-15 21-7 के अंतर से जीता
इससे पहले पीवी सिंधु ने स्विस खिताब अपने नाम किया था
चीन की खिलाडी वांग जी यी की वर्ल्ड रैंकिंग 11 है लेकिन सिंधु के लिए उसे हराना आसान नहीं था
पहली गेम भारतीय खिलाडी के नाम रही फिर दूसरी गेम में चीन की खिलाडी ने वापसी की लेकिन फाइनल गेम भारतीय खिलाडी के नाम रही