टाटा मोटर्स ने अपनी हैरियर का नया वरिएंट XMS लॉन्च कर दिया है
हरियर का XMS वेरिएंट टाटा की इस एसयूवी के XM और XT के बीच का वेरिएंट है
यह XMS वेरिएंट मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध होगा
यह नई हरियर MG Hector, Hyundai Creta, Kia Seltos जैसी बड़ी कारों को कड़ी टक्कर देगी
नई टाटा हैरियर एक्सएमएस में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है
इस suv की मोटर 167 bhp की पावर और 350 Nm तक का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है
टाटा ने हैरियर एक्सएमएस के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 17.20 लाख रुपये रखी है
जबकि इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 18.50 लाख रुपये रखी गयी है
टाटा की हरियर का यह XMS वेरिएंट 17.20 लाख रुपये की एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा